MF : केवल इतनी मंथली सेविंग से बन गए 50 लाख, इस स्कीम ने दिया जोरदार रिटर्न

निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड ने बीते 10 सालों में लगातार अच्छा रिटर्न दिया है। इस अवधि में फंड का सालाना रिटर्न 23 फीसदी से अधिक रहा है। इस स्कीम ने इस दौरान निवेशकों को मालामाल बना दिया।

निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड का रिटर्न रहा शानदार

मुख्य बातें
  • निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड ने दिया जोरदार रिटर्न
  • 10 सालों में सालाना दिया 23 फीसदी से अधिक रिटर्न
  • इस दौरान 10 हजार रु की एसआईपी से बना 50 लाख का फंड

Nippon India Small Cap Fund : म्यूचुअल फंड निवेश का काफी बेहतर ऑप्शन माना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें आपका पैसा किसी फंड हाउस के एक्सपर्ट पूरी रिसर्च के बाद डालते हैं। इससे जोखिम कम होता है और बेहतर रिटर्न मिलने की उम्मीद बढ़ जाती है। ऐसी बही बहुत सी स्कीमें हैं, जिन्होंने बीते सालों में काफी जोरदार रिटर्न दिया है। यहां हम एक ऐसी ही स्कीम की डिटेल देंगे।

संबंधित खबरें

निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड

संबंधित खबरें

हम बात करने जा रहे हैं निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड की। वैल्यू रिसर्च के डेटा के अनुसार इस फंड ने बीते 10 सालों में सालाना 23.26 फीसदी रिटर्न दिया है। यदि किसी ने 10 साल पहले 1 लाख रु के अपफ्रंट निवेश के साथ हर महीने 10 हजार रु की एसआईपी की होती तो उसकी कुल निवेश राशि 13 लाख रु होती। जबकि 23.26 फीसदी सालाना रिटर्न से उसका कुल पैसा बन जाता 49.11 लाख रु।

संबंधित खबरें
End Of Feed