Nirmal Singh Bhangoo: निर्मल सिंह भंगू की मौत, अब 5.25 करोड़ निवेशकों का क्या होगा, Pearl Group में फंसी है गाढ़ी कमाई

Nirmal Singh Bhangoo: सुप्रीम कोर्ट ने आर एम लोढ़ा पैनल का गठन यह सुनिश्चित करने के लिए किया था कि पर्ल्स ग्रुप की संपत्तियों को बेचकर ठगे गए निवेशकों को उनका पैसा वापस लौटाया जाए। लोढ़ा पैनल की वेबसाइट के अनुसार, अब तक 19,000 रुपये तक का निवेश करने वाले निवेशकों को उनका पैसा वापस मिल चुका है।

निर्मल सिंह भंगू की मौत

मुख्य बातें
  • निर्मल सिंह भंगू की मौत
  • 8 साल न्यायिक हिरासत में रहा
  • 5.25 करोड़ निवेशकों का फंसा पैसा

Nirmal Singh Bhangoo: पर्ल्स ग्रुप के मालिक निर्मल सिंह भंगू पर 45,000 करोड़ रुपये के घोटाले और लगभग 5.5 करोड़ निवेशकों को ठगने का आरोप था। 8 साल न्यायिक हिरासत में बिताने के बाद भंगू का बीते रविवार को दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया। जिन 5.5 करोड़ लोगों को ठगा गया, उनमें से सिर्फ 21 लाख लोगों को अपना पैसा वापस मिला है। भंगू के निधन के बाद सवाल ये है कि जिन करीब सवा 5 करोड़ निवेशकों का पैसा बाकी है, उनका क्या होगा? क्या उन्हें पैसा वापस मिलेगा? आगे जानिए क्या है पूरा मामला और कितनी है बचे हुए निवेशकों को पैसा मिलने की उम्मीद।

ये भी पढ़ें -

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पैनल बनाया गया

सुप्रीम कोर्ट ने आर एम लोढ़ा पैनल का गठन यह सुनिश्चित करने के लिए किया था कि पर्ल्स ग्रुप की संपत्तियों को बेचकर ठगे गए निवेशकों को उनका पैसा वापस लौटाया जाए। लोढ़ा पैनल की वेबसाइट के अनुसार, अब तक 19,000 रुपये तक का निवेश करने वाले निवेशकों को उनका पैसा वापस मिल चुका है।

End Of Feed