जरूरतमंद देशों के लिए उपलब्ध हैं भारत के पब्लिक प्रोडक्ट्स: सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पिछले दो वर्षों में प्रौद्योगिकी और इसका अनुकूलन भारत के लिए सबसे बड़ा लाभ बन गया है।

जरूरतमंद देशों के लिए उपलब्ध हैं भारत के पब्लिक प्रोडक्ट्स: सीतारमण

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने डिजिटलीकरण (Digitalisation) को पिछले दो साल में भारत के लिए सबसे लाभकारी बदलाव करार देते हुए कहा कि भारत की सार्वजनिक वस्तुएं जरूरतमंद देशों के लिए उपलब्ध हैं। सीतारमण ने दावा किया कि भारत सरकार ने सार्वजनिक वस्तु के रूप में लोगों के लिए जो नेटवर्क उपलब्ध कराया है, उससे लघु एवं मध्यम उद्योगों को अपना काम-काज बढ़ाने में मदद मिल रही है।

संबंधित खबरें

वित्त मंत्री ने 'जॉन्स हॉपकिन्स स्कूल ऑफ एडवांस्ड इंटरनेशनल स्टडीज' (SAIS) के छात्रों को भारत की अनूठी ‘डिजिटल सार्वजनिक वस्तुओं’ (Digital Public Goods) पर एक संवादात्मक सत्र के दौरान संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यहां खड़े होकर मैं दोहराना चाहती हूं कि भारत की सार्वजनिक वस्तुएं उन देशों के लिए उपलब्ध हैं, जिन्हें इसकी आवश्यकता है।’’

संबंधित खबरें

भारत के पास डिजिटल सेवाओं का भंडार

संबंधित खबरें
End Of Feed