India 3rd Largest Economy: निर्मला सीतारमण ने बताया- कब और कैसे दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत

India 3rd Largest Economy: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया वित्त वर्ष 2027-28 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था कैसे बनेगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

India 3rd Largest Economy: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि वित्त वर्ष 2027-28 तक भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए प्रत्येक भागीदार के सहयोग की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इसके लिए भारत की जीडीपी को 5,000 अरब डॉलर के आंकड़े को पार करना होगा। वित्त मंत्री ने साथ ही जोड़ा कि सीमा शुल्क विभाग की 'फेसलेस मूल्यांकन' और 'एकल खिड़की निपटान' जैसी पहलों को विकसित करने की जरूरत है।

सभी हितधारकों को एक साथ आने की जरुरत

सीतारमण ने 'अंतरराष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस 2024' के अवसर पर एक लिखित संदेश में कहा कि भारत के 'अमृत काल' के दौरान सभी हितधारकों को एक साथ आने और नागरिकों को लाभ पहुंचाने के लिए योगदान करने की जरूरत है।

End Of Feed