India 3rd Largest Economy: निर्मला सीतारमण ने बताया- कब और कैसे दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत
India 3rd Largest Economy: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया वित्त वर्ष 2027-28 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था कैसे बनेगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
सभी हितधारकों को एक साथ आने की जरुरत
सीतारमण ने 'अंतरराष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस 2024' के अवसर पर एक लिखित संदेश में कहा कि भारत के 'अमृत काल' के दौरान सभी हितधारकों को एक साथ आने और नागरिकों को लाभ पहुंचाने के लिए योगदान करने की जरूरत है।
सबका साथ -सबका विकास से तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत
उन्होंने कहा कि इस साल अंतरराष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस का ध्येय वाक्य'परंपरागत और नए साझेदारों को उद्देश्य से जोड़ने वाला सीमा शुल्क' है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नारे 'सबका साथ - सबका विकास' की गूंज सुनाई देती है। सीतारमण ने कहा कि भारत को 2027-28 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए हर साझेदार को सहयोग करने की जरूरत है। (भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited