नितिन देसाई आत्महत्या मामले में एडलवाइस ग्रुप के चेयरमैन के खिलाफ हुई FIR, चार अन्य लोग भी के नाम शामिल

Nitin Desai suicide case: महाराष्ट्र की रायगढ़ पुलिस ने डायरेक्टर नितिन देसाई (Nitin Desai) को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में शुक्रवार को एडलवाइस समूह (Edelweiss Group) के अध्यक्ष राशेष शाह (Rashesh Shah) सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

डायरेक्टर नितिन देसाई और एडलवाइस समूह के अध्यक्ष राशेष शाह

Nitin Desai suicide case: महाराष्ट्र की रायगढ़ पुलिस ने डायरेक्टर नितिन देसाई (Nitin Desai) को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में शुक्रवार को एडलवाइस समूह (Edelweiss Group) के अध्यक्ष राशेष शाह (Rashesh Shah) सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। एक अधिकारी ने कहा कि देसाई की पत्नी नेहा देसाई की शिकायत के आधार पर खालापुर पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत FIR दर्ज की गई थी।

संबंधित खबरें

इनके नाम हैं शामिल

पुलिस अधिकारी ने कहा कि एफआईआर में एडलवाइस के चेयरमैन राशेष शाह, कंपनी के अधिकारी स्मित शाह, केयूर मेहता नाम के एक अन्य व्यक्ति, एडलवाइस एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी के आरके बंसल और एनसीएलटी द्वारा एंटरिम रेजोल्यूशन प्रोफेशनल के रूप में नियुक्त किए गए जितेंद्र कोठारी का नाम शामिल है। उन्होंने कहा कि आरोपी को जांच में शामिल होने के लिए कहा जाएगा।

संबंधित खबरें

पत्नी ने दिमागी तौर पर टॉर्चर करने का लगाया आरोप

संबंधित खबरें
End Of Feed