Nitin Gadkari Net Worth: कितने करोड़ के मालिक हैं नितिन गडकरी,जानें कहां किया है निवेश

Nitin Gadkari Net Worth: नितिन जयराम गडकरी के पास 28 करोड़ रुपये से ज्यादा (28,03,17,321 रुपये) की संपत्ति और 6 करोड़ से ज्यादा (6,22,30,174 रुपये) की देनदारी है। इसमें उनके पास कुल 45,550 रुपये का कैश शामिल है। इसके अलावा अलग-अलग बैंकों में डिपॉजिट के तौर पर नितिन गडकरी के पास 66,66,780 रुपये जमा हैं।

नितिन गडकरी कैबिनेट मिनिस्टर की शपथ लेते हुए।

Nitin Gadkari Net Worth: नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं। नरेंद्र मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्रिमंडल में एक बार फिर नितिन गडकरी को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। उन्होंने नागपुर सीट से लगातार तीसरी बार लोकसभा चुनाव जीता है। यहां हम आपको उनकी नेटवर्थ, कार कलेक्शन और के बारे में बता रहे हैं।

माय नेता इनफो के मुताबिक नितिन जयराम गडकरी के पास 28 करोड़ रुपये से ज्यादा (28,03,17,321 रुपये) की संपत्ति और 6 करोड़ से ज्यादा (6,22,30,174 रुपये) की देनदारी है। इसमें उनके पास कुल 45,550 रुपये का कैश शामिल है। इसके अलावा अलग-अलग बैंकों में डिपॉजिट के तौर पर नितिन गडकरी के पास 66,66,780 रुपये जमा हैं।

Nitin Gadkari Investment: नितिन गडकरी ने यहां किया है निवेश

बॉन्ड, डिबेंचर और शेयरों में नितिन गडकरी और उनकी पत्नी का 24,06,755 रुपये का निवेश है। उन्होंने नेशनल सेविंग्स स्कीम और पोस्ट ऑफिस स्कीम में 2,000 रुपये का निवेश किया है। इसके अलावा LIC बीमा कंपनी में उन्होंने 14,41,641 रुपये का निवेश किया है। नितिन गडकरी का बैंक का कर्ज 1,14,53,400 रुपये है।

End of Article
आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें

Follow Us:
End Of Feed