Nitin Gadkari Net Worth: कितने करोड़ के मालिक हैं नितिन गडकरी,जानें कहां किया है निवेश
Nitin Gadkari Net Worth: नितिन जयराम गडकरी के पास 28 करोड़ रुपये से ज्यादा (28,03,17,321 रुपये) की संपत्ति और 6 करोड़ से ज्यादा (6,22,30,174 रुपये) की देनदारी है। इसमें उनके पास कुल 45,550 रुपये का कैश शामिल है। इसके अलावा अलग-अलग बैंकों में डिपॉजिट के तौर पर नितिन गडकरी के पास 66,66,780 रुपये जमा हैं।
नितिन गडकरी कैबिनेट मिनिस्टर की शपथ लेते हुए।
Nitin Gadkari Net Worth: नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं। नरेंद्र मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्रिमंडल में एक बार फिर नितिन गडकरी को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। उन्होंने नागपुर सीट से लगातार तीसरी बार लोकसभा चुनाव जीता है। यहां हम आपको उनकी नेटवर्थ, कार कलेक्शन और के बारे में बता रहे हैं।
माय नेता इनफो के मुताबिक नितिन जयराम गडकरी के पास 28 करोड़ रुपये से ज्यादा (28,03,17,321 रुपये) की संपत्ति और 6 करोड़ से ज्यादा (6,22,30,174 रुपये) की देनदारी है। इसमें उनके पास कुल 45,550 रुपये का कैश शामिल है। इसके अलावा अलग-अलग बैंकों में डिपॉजिट के तौर पर नितिन गडकरी के पास 66,66,780 रुपये जमा हैं।
Nitin Gadkari Investment: नितिन गडकरी ने यहां किया है निवेश
बॉन्ड, डिबेंचर और शेयरों में नितिन गडकरी और उनकी पत्नी का 24,06,755 रुपये का निवेश है। उन्होंने नेशनल सेविंग्स स्कीम और पोस्ट ऑफिस स्कीम में 2,000 रुपये का निवेश किया है। इसके अलावा LIC बीमा कंपनी में उन्होंने 14,41,641 रुपये का निवेश किया है। नितिन गडकरी का बैंक का कर्ज 1,14,53,400 रुपये है।
Nitin Gadkari Car Collection: नितिन गडकरी के पास ये कारें
नितिन गडकरी के पास 6 कार हैं, जिसमें से 4 उनकी पत्नी के नाम पर हैं। इसमें उनके पास एंबेसडर कार, होंडा,Isuzu D-Max और Innova, Mahindra और Tata Intra V10 शामिल हैं। नितिन गडकरी और उनकी पत्नी के पास कुल 87 लाख रुपये की गोल्ड ज्वेलरी है।
Nitin Gadkari Immovable Assets: नितिन गडकरी की अचल संपत्ति
नितिन गडकरी के पास 4,95,00,000 रुपये की अचल संपत्ति है। वहीं उनकी पत्नी कंचन गडकरी के पास 7,99,83,000 रुपये की अचल संपत्ति है। नितिन गडकरी के पास नागपुर के धपेवाडा में 15.74 एकड़ एरिया में 1,57,41,000 रुपये की कृषि भूमि है। वहीं उनकी पत्नी कंचन के पास 14.60 एकड़ में 1,79,00,000 रुपये की कृषि भूमि है। वहीं मुंबई वरली में एमएलए सोसायटी में एक फ्लैट है। नितिन गडकरी के पास नागपुर के महाल में एक पैतृक घर है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited