IEC 2023 में नितिन गडकरी ने बताया कैसे हर रोज बने रिकॉर्ड हाईवे,सफलता के पीछे ये है कहानी

IEC 2023: टाइम्स नेटवर्क के 9वें इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर इन चीफ नाविका कुमार के सवाल आपकी सफलता का राज क्या है? का विस्तार से जवाब दिया।

डिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में नितिन गडकरी

IEC 2023 सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने India Economic Conclave 2023 का उद्घाटन किया। इसके बाद टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर इन चीफ नाविका कुमार से बात करते हुए उन्होंने रिकॉर्ड तेजी से बन रही सड़कों की सफलता का राज बताया। नाविका कुमार ने उनसे जब पूछा- मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि रोड और हाईवे सेक्टर में रही है, 54 हजार किलोमीटर बने हैं। प्रतिदिन 28.5 किलोमीटर सड़कें बनी हैं, जो काम पहले धीरे चल रहा था अब तेज हो रहा है। आपकी सलफता का राज क्या है? इस पर गडकरी ने कहा कि थोड़ी आपकी बात को मैं सुधारते हुए बताता हूं, इंडस्ट्री और बिजनेस बढ़ाना देश के लिए अच्छी बात है। पर मैं ये मानता हूं इंडस्ट्री और बिजनेस में निवश करने वाले इंवेस्टर वे सिर्फ पूंजी बनाने वाले नहीं है। वो रोजगार निर्माता भी हैं।

संबंधित खबरें

वाटर, पावर, ट्रांसपोर्टेशन, कम्युनिकेशन बहुत महत्वपूर्ण

संबंधित खबरें

गडकरी ने कहा कि हमारे देश की सबसे बड़ी समस्या भुखमरी, बेरोजगारी, गरीबी है। उन्होंने कहा कि सही में हमको इसे खत्म करना है तो हमें स्वाभाविक रूप से रोजगार निर्माण करना होगा। रोजगार निर्माण करने के लिए इंडस्ट्री, ट्रेड, बिजनेस डवलप करना होगा। जब हम तीन चीजें डवलप करेंगे तो हमें चार चीजें जरूरी हैं। वाटर, पावर, ट्रांसपोर्टेशन, कम्युनिकेशन। बिना इसे संभव नहीं है। वाटर, पावर, ट्रांसपोर्टेशन, कम्युनिकेशन डवलप नहीं होगी। तब तक निवेश और इंडस्ट्री नहीं आएगी। जब तक निवेश, इंडस्ट्री, ट्रेड, बिजनेस डवलप नहीं होगा तब तक रोजगार निर्माण नहीं होगा। रोजगार जब तक निर्माण नहीं होगा। तब तक गरीबी दूर नहीं होगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed