पेट्रोल का भाव होगा जाएगा 15 रुपए प्रति लीटर, नितिन गडकरी ने बताया फॉर्मूला
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ऑटो रिक्शा से लेकर कार तक गाड़ियां एथनॉल से चलेंगी। 60 परसेंट इथेनॉल, 40 परसेंट बिजली और फिर उसका एवरेज पकड़ा जाएगा तो 15 रुपए लीटर पेट्रोल का भाव होगा।
राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि देश के विकास के साथ किसानों को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि किसान अब अन्नदाता ही नहीं ऊर्जा दाता भी बनेगा। अगस्त महीने में टोयोटा कंपनी की गाड़ियों को लाॉन्च कर रहा हूं। ये सभी गाड़िया किसानों की ओर से तैयार किये इथेनॉल पर चलेगी। 60 परसेंट इथेनॉल, 40 परसेंट बिजली और फिर उसका एवरेज पकड़ा जाएगा तो 15 रुपए लीटर पेट्रोल का भाव (Petrol Price) होगा। उन्होंने कहा कि 16 लाख करोड़ का इंपोर्ट है। इनके बजाए यह पैसा किसानों के पास जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का इरादा वाहन उद्योग के कारोबार को दोगुना कर 15 लाख करोड़ रुपए करने का है। अभी वाहन उद्योग का कारोबार 7.5 लाख करोड़ रुपए है।
वाहन उद्योग में पैदा होंगी 10 करोड़ नौकरियां
उन्होंने कहा कि वाहन उद्योग का कारोबार 7.55 लाख करोड़ रुपए है और इस क्षेत्र में साढ़े 4 करोड़ लोगों को नौकरियां मिली हैं। यह उद्योग सरकार को सबसे ज्यादा माल एवं सेवा कर (जीएसटी) देता है। हमने तय किया है कि हम इस उद्योग को 15 लाख करोड़ रुपए का बनाएंगे। उन्होंने कहा कि यह उद्योग 10 करोड़ नौकरियां पैदा करेगा। उन्होंने कहा कि भारत ने वाहन विनिर्माण में जापान को पछाड़ दिया है और विश्वस्तर पर चीन और अमेरिका के बाद तीसरे स्थान पर आ गया है। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि ज्ञान एक महान शक्ति है और ज्ञान को धन में परिवर्तित करना ही हमारा भविष्य है।
एथनॉल से चलेंगी गाड़ियां
उन्होंने कहा कि किसान आज न केवल अन्नदाता हैं बल्कि एथनॉल और सौर ऊर्जा का उत्पादन कर ऊर्जा प्रदाता भी हैं। उन्होंने कहा कि ऑटो रिक्शा से लेकर कार तक गाड़ियां एथनॉल से चलेंगी और भारत का आयात कम होगा और किसान समृद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि पिछले नौ साल में नरेंद्र मोदी सरकार ने कई विकास के कदम उठाए हैं और देश को प्रगति दिलाई है।
कांग्रेस पर साधा निशाना
पिछले 9 साल की केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए गडकरी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि गरीबी हटाने के नाम पर, कांग्रेस नेताओं ने अपनी गरीबी खत्म कर ली। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भारत में लगभग 60 साल तक शासन किया और गरीबी हटाओ का नारा दिया गया लेकिन गरीबों की गरीबी दूर नहीं हुई लेकिन कांग्रेस के लोगों ने अपनी गरीबी दूर कर ली।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
रामानुज सिंह author
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited