Niva Bupa Listing: निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस की शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत, लिस्टिंग पर दिया 6.08% रिटर्न

Niva Bupa Health Insurance Company IPO Listing: निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस की शेयर बाजार में लिस्टिंग हो गई है। इसका शेयर प्रीमियम यानी प्रॉफिट पर लिस्ट हुआ है। BSE पर कंपनी का शेयर आईपीओ प्राइस (74 रु) के मुकाबले 4.50 रु या 6.08 फीसदी की मजबूती के साथ 78.50 रु पर लिस्ट हुआ है।

निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी की हुई लिस्टिंग

मुख्य बातें
  • निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस की हुई लिस्टिंग
  • शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत
  • लिस्टिंग पर 6.08% रिटर्न दिया

Niva Bupa Health Insurance Company IPO Listing: गुरुवार 14 नवंबर को निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस की शेयर बाजार में लिस्टिंग हो गई है। इसका शेयर प्रीमियम यानी प्रॉफिट पर लिस्ट हुआ है। BSE पर कंपनी का शेयर आईपीओ प्राइस (74 रु) के मुकाबले 4.50 रु या 6.08 फीसदी की मजबूती के साथ 78.50 रु पर लिस्ट हुआ है। वहीं NSE पर इसकी लिस्टिंग 4.14 रु या 5.59 फीसदी बढ़त के साथ 78.14 रु पर हुई है।

ये भी पढ़ें -

कैसा रहा था IPO

निवा बूपा के आईपीओ को कुल मिलाकर 1.90 गुना सब्सक्राइब किया गया, जिसमें रिटेल सेगमेंट को करीब 2.88 गुना सब्सक्राइब किया गया। आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 70-74 रुपये था। निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस का आईपीओ एक बुक बिल्ट इश्यू रहा जिसमें 10.81 करोड़ शेयरों के नए शेयर जारी किए गए, जिनकी कुल कीमत 800 करोड़ रुपये रही।

End Of Feed