NMDC Share Price: एनएमडीसी ने घटाई कीमतें, स्टॉक में गिरावट के बाद रिकवरी, एक साल में मिला 86 फीसदी रिटर्न

NMDC Share Price: पिछली बार कीमतों में कटौती 24 जनवरी को हुई थी, जब कंपनी ने गांठ अयस्क की दरें 6,000 रुपये प्रति टन और फाइन अयस्क की दरें 5,310 रुपये प्रति टन तय की थीं।

nmdc share price

एनएमडीसी शेयर प्राइस

NMDC Share Price:देश की सबसे आयरन ओर प्रोड्यूसर कंपनी एनएमडीसी ने लौह अयस्क कीमत 200 रुपये प्रति टन तक घटा दी है। कंपनी ने फाइन अयस्क की कीमत में भी 250 रुपये प्रति टन की कटौती की है।एनएमडीसी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि गांठ अयस्क की दरों को संशोधित कर 5,800 रुपये प्रति टन और फाइन की दरों को 5,060 रुपये प्रति टन कर दिया गया है।कंपनी ने कहा कि कीमतें बृहस्पतिवार से प्रभावी हो गई हैं और इसमें रॉयल्टी, जिला खनिज निधि (डीएमएफ), राष्ट्रीय खनिज अन्वेषण न्यास (डीएमईटी), उपकर, वन अनुमति शुल्क और अन्य कर शामिल नहीं हैं।

स्टॉक में आई गिरावट

इस खबर के आने के बाद NMDC के शेयर में गिरावट आई थी। और उसके शेयर आज सुबह के 207.80 रुपये से लुढ़कर दोपहर एक बजे के करीब 205 रुपये पर आ गए थे। हालांकि उसके बाद रिकवरी दिखी और शेयर दोपहर 3.20 तक 207.65 रुपये पर आ गए थे। इस साल कंपनी के शेयर अब तक करीब 86 फीसदी का रिटर्न दे चुके हैं। वहीं, 6 महीने में शेयर 45 फीसदी रिटर्न दे चुका है।

क्यों घटाई कीमतें

पिछली बार कीमतों में कटौती 24 जनवरी को हुई थी, जब कंपनी ने गांठ अयस्क की दरें 6,000 रुपये प्रति टन और फाइन अयस्क की दरें 5,310 रुपये प्रति टन तय की थीं।गांठ अयस्क या उच्च श्रेणी के लौह अयस्क में 65.53 प्रतिशत एफई (लौह) होता है, जबकि बारीक अयस्क में 64 प्रतिशत और उससे कम एफई सामग्री के साथ निम्न श्रेणी का अयस्क होता है। दुनिया भर में लौह अयस्क की कीमतों में 25 फीसदी तक गिरावट आ चुकी है। उसके बाद अब NMDC ने कीमतों में कटौती का ऐलान किया है।

लौह अयस्क इस्पात के निर्माण में उपयोग किए जाने वाले प्रमुख कच्चे माल में से एक है। इसकी कीमतों में किसी भी उतार-चढ़ाव का इस्पात की दरों पर सीधा प्रभाव पड़ता है। यह मिश्र धातु व्यापक रूप से निर्माण, बुनियादी ढांचे, वाहन और रेलवे जैसे क्षेत्रों में उपयोग की जाती है।इस्पात मंत्रालय के तहत हैदराबाद स्थित एनएमडीसी भारत के कुल लौह अयस्क उत्पादन में लगभग 20 प्रतिशत का योगदान देता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited