NMDC Share Price: एनएमडीसी ने घटाई कीमतें, स्टॉक में गिरावट के बाद रिकवरी, एक साल में मिला 86 फीसदी रिटर्न

NMDC Share Price: पिछली बार कीमतों में कटौती 24 जनवरी को हुई थी, जब कंपनी ने गांठ अयस्क की दरें 6,000 रुपये प्रति टन और फाइन अयस्क की दरें 5,310 रुपये प्रति टन तय की थीं।

एनएमडीसी शेयर प्राइस

NMDC Share Price:देश की सबसे आयरन ओर प्रोड्यूसर कंपनी एनएमडीसी ने लौह अयस्क कीमत 200 रुपये प्रति टन तक घटा दी है। कंपनी ने फाइन अयस्क की कीमत में भी 250 रुपये प्रति टन की कटौती की है।एनएमडीसी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि गांठ अयस्क की दरों को संशोधित कर 5,800 रुपये प्रति टन और फाइन की दरों को 5,060 रुपये प्रति टन कर दिया गया है।कंपनी ने कहा कि कीमतें बृहस्पतिवार से प्रभावी हो गई हैं और इसमें रॉयल्टी, जिला खनिज निधि (डीएमएफ), राष्ट्रीय खनिज अन्वेषण न्यास (डीएमईटी), उपकर, वन अनुमति शुल्क और अन्य कर शामिल नहीं हैं।

स्टॉक में आई गिरावट

इस खबर के आने के बाद NMDC के शेयर में गिरावट आई थी। और उसके शेयर आज सुबह के 207.80 रुपये से लुढ़कर दोपहर एक बजे के करीब 205 रुपये पर आ गए थे। हालांकि उसके बाद रिकवरी दिखी और शेयर दोपहर 3.20 तक 207.65 रुपये पर आ गए थे। इस साल कंपनी के शेयर अब तक करीब 86 फीसदी का रिटर्न दे चुके हैं। वहीं, 6 महीने में शेयर 45 फीसदी रिटर्न दे चुका है।

End of Article
    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    Follow Us:
    End Of Feed