NMDC Share Price Target 2024 : इस मल्टीबैगर PSU स्टॉक ने 1 साल में दिया 109 फीसदी रिटर्न, जानें क्या आगे भी मचाएगा धमाल

NMDC Share Price Target 2024 : NMDC का शेयर गुरुवार को 238.50 रुपये प्रति शेयर पर खुला, जबकि बुधवार को यह 240.95 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था। इंट्रा-डे ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर ने 243 रुपये के उच्चतम स्तर को छुआ।

NMDC Share Price Target 2024 : NMDC का स्टॉक पिछले एक महीने में कई उतार-चढ़ाव के साथ अस्थिर बना हुआ है। पिछले पांच दिनों में 3.43 प्रतिशत की बढ़त के बाद गुरुवार, 07 मार्च को स्टॉक ने उछाल खो दिया है। NMDC का शेयर गुरुवार को 238.50 रुपये प्रति शेयर पर खुला, जबकि बुधवार यह 240.95 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था। इंट्रा-डे ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर ने 243 रुपये के उच्चतम स्तर को छुआ।

NMDC शेयर प्राइस टारगेट 2024

अंतरराष्ट्रीय निवेशक बैंकर जेपी मॉर्गन द्वारा NMDC के शेयर को 195 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'अंडरवेट' रेटिंग दी गई है।

NMDC के शेयर प्राइस में उतार-चढ़ाव

बीएसई एनालिटिक्स के मुताबिक, NMDC का मार्केट कैप 69,952 करोड़ रुपये है। शेयर का 52-सप्ताह का उच्चतम और निचला स्तर क्रमशः 252.40 रुपये और 103.74 रुपये है। पी/ई अनुपात और डिविडेंड यील्ड क्रमशः 10.85 और 3.61% है।

End Of Feed