GST Rate Changes: सिगरेट-तंबाकू पर GST बढ़ाने पर अभी विचार नहीं, CBIC ने रिपोर्ट्स को बताया अटकल

GST Rate Changes: जीएसटी काउंसिल ने अभी तक जीएसटी दर में किसी भी बदलाव पर विचार-विमर्श नहीं किया है। काउंसिल को अभी तक जीओएम की सिफारिशें भी नहीं मिली हैं और समूह को अभी अपनी सिफारिशों को अंतिम रूप देना और प्रस्तुत करना बाकी है।

GST Rate Changes

वस्तुओं और सेवाओं पर GST में बदलाव नहीं

मुख्य बातें
  • CBIC का बड़ा बयान
  • वस्तुओं और सेवाओं पर GST में बदलाव नहीं
  • रिपोर्ट्स को बताया अटकलें

GST Rate Changes: हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स आई थीं कि सरकार कुछ वस्तुओं (सिगरेट, तंबाकू आदि) और सेवाओं पर जीएसटी रेट में बदलाव कर सकती है। अब इस पर केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) का बयान आया है, जिसमें इसने कहा है कि विभिन्न वस्तुओं और सेवाओं पर GST रेट में बदलाव पर मंत्रिसमूह (जीओएम) की सिफारिशों के बारे में आई मीडिया रिपोर्ट्स अटकलें हैं। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में सीबीआईसी ने कहा कि जीएसटी काउंसिल द्वारा भेजे गए कुछ अन्य मुद्दों के अलावा जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने पर विचार करने के लिए मंत्रियों का एक समूह गठित किया गया था। इस मंत्री समूह में बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और केरल राज्यों के मंत्री शामिल हैं, जबकि बिहार के उपमुख्यमंत्री इसके संयोजक हैं।

ये भी पढ़ें -

Stocks To Buy Today: आज किन शेयरों पर लगाएं दांव, ब्रोकरेज फर्म ने सुझाए GAIL, जेएसडब्ल्यू इंफ्रा और सुप्रीम इंडस्ट्रीज के नाम

अभी रेट में बदलाव पर चर्चा नहीं

जीएसटी काउंसिल ने अभी तक जीएसटी दर में किसी भी बदलाव पर विचार-विमर्श नहीं किया है। काउंसिल को अभी तक जीओएम की सिफारिशें भी नहीं मिली हैं और समूह को अभी अपनी सिफारिशों को अंतिम रूप देना और प्रस्तुत करना बाकी है। सोशल मीडिया पर दिए गए बयान में कहा गया है कि सिफारिशें मिलने के बाद परिषद अंतिम निर्णय लेगी।

वित्त मंत्री का आया बयान

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी एक्स पर एक सोशल मीडिया पोस्ट पोस्ट किया है जिसमें कहा गया कि विभिन्न राज्यों के वित्त मंत्री जीएसटी दर में बदलाव को संबोधित करने के लिए काम कर रहे हैं।

सीतारमण ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "महत्वपूर्ण और समय पर। धन्यवाद @cbic। जीओएम में विभिन्न राज्यों के वित्त मंत्री जीएसटी दर में बदलाव को संबोधित करने के लिए काम कर रहे हैं। इसके बाद, जीएसटी परिषद, जिसमें सभी राज्य वित्त मंत्री शामिल हैं, अगली बैठक में उनकी सिफारिशों पर विचार करेगी। अटकलों से बचना बेहतर है।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited