India Cement:अधिग्रहण के बाद भी लिस्टेड कंपनी बनी रहेगी इंडिया सीमेंट, कर्मचारियों के फ्यूचर पर श्रीनिवासान ने कही ये बात

India Cement Ultra Tech Deal: इंडिया सीमेंट के वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एन श्रीनिवासन ने अपने कर्मचारियों को आश्वस्त किया है कि कंपनी का स्वामित्व अल्ट्राटेक के पास जाने के बावजूद किसी को भी असुरक्षित महसूस करने की जरूरत नहीं है।

India Cement Ultra Tech Deal:आदित्य बिड़ला ग्रुप के मालिकाना हक में जाने के बाद इंडिया सीमेंट लिमिटेड (India Cement) एक लिस्टेड कंपनी बनी रहेगी। कंपनी का अधिग्रहण करने वाली अल्ट्राटेक की सीमेंट कंपनी को शेयर बाजार से हटाने की कोई योजना नहीं है। आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी अल्ट्राटेक ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी गै। इसके अलावा इंडिया सीमेंट के प्रमोटर एन श्रीनिवासन और उनके परिवार के नियंत्रण वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का स्वामित्व उनके पास बना रहेगा।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पर कैसे असर

अल्ट्राटेक के लिए खुली पेशकश का प्रबंधन कर रही एक्सिस कैपिटल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि प्रमुख सीमेंट कंपनी आईसीएल के 8.05 करोड़ शेयरों का अधिग्रहण करेगी। यह चेन्नई की इंडिया सीमेंट्स में 26 प्रतिशत प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।इसमें कहा गया है, अल्ट्राटेक का इस खुली पेशकश के तहत आईसीएल की लिस्टिं समाप्त करने की कोई योजना नहीं है।

खुली पेशकश 390 रुपये प्रति शेयर के भाव पर की गयी है। इस हिसाब से यह पेशकश 3,142.35 करोड़ रुपये की डील बैठती है। पेशकश कीमतशेयर भाव से 3.53 प्रतिशत अधिक है। आईसीएल का शेयर बीएसई में 376.70 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जो पिछले बंद भाव से 0.56 प्रतिशत अधिक है।आदित्य बिड़ला समूह की प्रमुख कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने रविवार को इंडिया सीमेंट्स के प्रवर्तकों और उनके सहयोगियों से 3,954 करोड़ रुपये में 32.72 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने की घोषणा की।कंपनी में 32.7 प्रतिशत हिस्सेदारी के प्रस्तावित अधिग्रहण के साथ अल्ट्राटेक की इसमें 55.49 प्रतिशत हिस्सेदारी हो जाएगी।

End Of Feed