Upcoming IPO: अगले हफ्ते कोई नया IPO नहीं खुलेगा, मगर इन 2 इश्यू में पैसा लगाने का मिलेगा मौका, GMP से प्रॉफिट की उम्मीद

Upcoming IPO Next Week: उषा फाइनेंशियल सर्विसेज का आईपीओ 24 अक्टूबर को खुला था, जो कि 28 अक्टूबर को बंद होगा। इसकी लिस्टिंग 31 अक्टूबर को होगी। आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 160-168 रु है, जबकि लॉट साइज 800 शेयरों की है।

अगले सप्ताह कोई नया आईपीओ नहीं आएगा

मुख्य बातें
  • अगले हफ्ते IPO का सूखा
  • नया IPO नहीं खुलेगा
  • दो पहले से खुले IPO में निवेश का मौका

Upcoming IPO Next Week: काफी लंबे समय बाद ऐसा होने जा रहा है कि अगले हफ्ते कोई भी नया IPO नहीं खुलेगा। मगर फिर भी आपको दो आईपीओ में पैसा लगाने का मौका मिलेगा। ये वो दो आईपीओ हैं, जो इस हफ्ते खुल गए थे, मगर 1-2 दिन अगले हफ्ते भी खुले रहेंगे। इनमें उषा फाइनेंशियल सर्विसेज (Usha Financial Services) और एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर (Afcons Infrastructure) के आईपीओ शामिल हैं। आगे जानिए कब होंगे ये इश्यू।

ये भी पढ़ें -

उषा फाइनेंशियल सर्विसेज (Usha Financial Services IPO GMP)

उषा फाइनेंशियल सर्विसेज का आईपीओ 24 अक्टूबर को खुला था, जो कि 28 अक्टूबर को बंद होगा। इसकी लिस्टिंग 31 अक्टूबर को होगी। आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 160-168 रु है, जबकि लॉट साइज 800 शेयरों की है। यानी कम से कम 800 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन किया जा सकता है। ये एक SME IPO है।

End Of Feed