GoFirst Ticket Refund: गो फर्स्ट की फ्लाइट कैंसिल की पर नहीं मिल रहे पैसे, यूजर्स करने लगे शिकायत

GoFirst Ticket Fare Refund Issue: गो फर्स्ट (GoFirst) अपनी उड़ानें तो रद्द कर दी हैं पर जिन्होंने इस फ्लाइट्स में अपनी टिकट बुक की थी उन्हें रिफंड मिलने में मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।

गो फर्स्ट

GoFirst Ticket Fare Refund Issue: गो फर्स्ट (GoFirst) अपनी उड़ानें तो रद्द कर दी हैं पर जिन्होंने इस फ्लाइट्स में अपनी टिकट बुक की थी उन्हें रिफंड मिलने में मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। टीओई की एक खबर के मुताबिक कई पैसेंजर को रिफंड का क्रेडिट नोट तो मिल गया है पर उनके अकाउंट में अभी तक पैसे वापस नहीं आए हैं।

पैसेंजर ने बताई आपबीती

दरअसल पुणे शहर में रहने वाले रोहित कुमार ने अपनी GoFirst फ्लाइट टिकट दो बार रद्द करवाई - एक बार 3 मई को और फिर 6 मई को। कुमार को अपनी पत्नी के लिए टिकट रिजर्व करने के लिए लगभग 16,000 रुपये एक्स्ट्रा देने पड़े। क्योंकि इस डेट की फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी हैं ऐसे में उन्होंने इसके रिफंड के लिए अप्लाई किया पर एयरलाइन से रिफंड के लिए उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। उन्होंने टीओआई को बताया कि “मैंने दो ट्रैवल पोर्टल्स के जरिए बुकिंग की थी। मुझे एयरलाइन से एक क्रेडिट नोट मिला, जिसमें मुझे ईमेल द्वारा रिफंड के बारे में नोटिफिकेशन मिली थी। हालांकि, जब मैंने ट्रैवल पोर्टल्स से संपर्क किया, तो मुझे बताया गया कि उनके द्वारा कोई रिफंड राशि प्राप्त नहीं हुई है। ऐसे में, जब तक पोर्ट्ल्स को पैसा नहीं मिल जाता, मुझे अपना रिफंड भी नहीं मिलेगा।”

End of Article
आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें

Follow Us:
End Of Feed