अंबानी के बाद टाटा में भी अगली पीढ़ी को मिलेगी कमान, जानें कौन क्या करेगा

नोएल टाटा के तीनों बच्चे, लिआह, नेविल और माया टाटा मेडिकल सेंटर ट्रस्ट के बोर्ड के सदस्यों के रूप में शामिल होने से पहले से ही समूह की विभिन्न कंपनियों के साथ काम कर रहे हैं।

tata

Tata Group: अंबानी के बाद टाटा में भी अगली पीढ़ी को मिलेगी कमान

नई दिल्ली। इस साल अगस्त में हुई रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Ltd) की 45वीं सालाना आम बैठक (AGM) में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने अपनी बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) और बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) को नई जिम्मेदारियां सौंपने की घोषणा की थी। अब टाटा में भी अगली पीढ़ी को कमान सौंपने की तैयारी की जा रही है। नोएल टाटा (Noel Tata) के बच्चों लिआह, नेविल और माया को टाटा ग्रुप के सहायक टाटा मेडिकल सेंटर ट्रस्ट के बोर्ड (Tata Medical Centre Trust Board) में नियुक्त किया गया है। टाटा ग्रुप ने फॉर्च्यून इंडिया को इसकी पुष्टि की है।
क्या करता है टाटा मेडिकल सेंटर ट्रस्ट?
मालूम हो कि नोएल रतन टाटा (Ratan Tata) के सौतेले भाई हैं और टाटा ग्रुप (Tata Group) में एक शेयरधारक भी हैं। टाटा मेडिकल सेंटर ट्रस्ट कोलकाता में एक कैंसर अस्पताल का प्रबंधन करता है, जिसका उद्घाटन मई 2011 में रतन टाटा ने किया था। लिआह, नेविल और माया को शामिल करने के साथ अब टाटा मेडिकल सेंटर ट्रस्ट में बोर्ड के सदस्यों की संख्या दोगुनी होकर छह हो गई है। इससे पहले टाटा मेडिकल सेंटर ट्रस्ट बोर्ड के सदस्यों में 84 वर्षीय रतन टाटा, 74 वर्षीय विजय सिंह और 62 वर्षीय मेहली मिस्त्री शामिल थे।
कौन हैं नोएल टाटा?
वर्तमान में नोएल टाटा ट्रेंट और टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन के अध्यक्ष हैं। उन्हें 2019 में टाटा मेडिकल सेंटर ट्रस्ट के बोर्ड मेंबर के रूप में शामिल किया गया था। फिर साल 2022 में उन्हें सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट के ट्रस्टी के रूप में शामिल किया गया। नोएल वर्तमान में टाटा इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक और टाइटन (Titan) कंपनी के उपाध्यक्ष के रूप में भी काम कर रहे हैं। वह नवल टाटा और उनकी दूसरी पत्नी सिमोन टाटा के बेटे हैं, जिन्होंने 2006 में ट्रेंट की स्थापना की थी।
कौन हैं लिआह, नेविल और माया?
पब्लिक डोमेन में उपलब्ध जानकारी के अनुसार, 37 वर्षीय लिआह मुंबई के जय हिंद कॉलेज और मैड्रिड में IE बिजनेस स्कूल की पूर्व छात्रा हैं। वह वर्तमान में इंडियन होटल कंपनी के हिस्से के रूप में काम कर रही है, जो 2007 से टाटा समूह के होटलों का संचालन और प्रबंधन करती है। लिआह की बहन माया वारविक विश्वविद्यालय और बेयस बिजनेस स्कूल की पूर्व छात्रा हैं। वह वर्तमान में टाटा कैपिटल के साथ काम करने के बाद टाटा डिजिटल के साथ काम करती हैं। 30 वर्षीय नेविल टाटा, बेयस बिजनेस स्कूल के पूर्व छात्र हैं और वर्तमान में ट्रेंट के हिस्से के रूप में काम करते हैं, और फैशन रिटेल ब्रांड जूडियो स्टोर्स के संचालन का प्रबंधन करते हैं।
अगस्त में अंबानी ने किया था ऐलान
ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल के अगुवा के तौर पर काम करेंगी और अनंत अंबानी न्यू एनर्जी कारोबार को संभालेंगे। इससे पहले वे अपने बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) को रिलायंस जियो का चेयरमैन नामित कर चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

डिंपल अलावाधी author

बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली डिंपल की व्यापार में खा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited