RG Luxury Homes में फ्लैट खरीदारों को मिली खुशखबरी, दिया जा रहा है पॉजेशन

RG Luxury Homes: नोएडा में संकटग्रस्त आवासीय परियोजना आरजी लक्जरी होम्स को लोकल ऑथरिटी से ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट मिल गया है, अब 800 से अधिक फ्लैटों के खरीदारों को कब्जा दिया जा रहा है।

आरजी लग्जिरी होम्स के खरीददारों को फ्लैट का कब्जा देना शुरू (तस्वीर- RG Luxury Homes)

RG Luxury Homes: गौतमबुद्ध नगर जिले में स्थित संकटग्रस्त आवासीय परियोजना आरजी लक्जरी होम्स को लोकल ऑथरिटी से ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट मिल गया है और अब 800 से अधिक फ्लैटों के खरीदारों को कब्जा दिया जा रहा है। गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित 18 एकड़ की परियोजना आरजी लक्जरी होम्स 2010 में शुरू हुई थी और उस समय कहा गया था कि यह 2014 में पूरी हो जाएगी। हालांकि धन की कमी के चलते इसमें देरी हुई और फिर 2016 में निर्माण कार्य रुक गया। इसके बाद 2019 में घर खरीदारों के एक समूह ने राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) का रुख किया।

RG Luxury Homes के करीब 1900 फ्लैट्स हुए थे प्रभावित

एनसीएलटी की कार्यवाही के चलते करीब 1,900 इकाइयों वाली परियोजना का पहला चरण प्रभावित हुआ था। एनसीएलटी ने फरवरी 2020 में आरजी समूह के प्रवर्तक से परियोजना को एक समाधान पेशेवर की देखरेख में पूरा करने का निर्देश दिया।

RG Luxury Homes के चार टावरों में 854 फ्लैटों के लिए मिला ओसी

इसके बाद अक्टूबर 2021 में परियोजना का निर्माण शुरू हुआ और इस साल फरवरी में चार टावरों में 854 फ्लैटों के लिए ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (जीएनआईडीए) से ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट (ओसी) मिल गया। इसके बाद घर खरीदारों को कब्जा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।आरजी समूह के निदेशक हिमांशु गर्ग ने कहा कि हमें हाल ही में प्रमाण पत्र मिला और अब हमने अपने ग्राहकों को कब्जा देना शुरू कर दिया है। (भाषा)

End Of Feed