Crypto फ्रॉड में नॉर्थ कोरिया के हैकर्स ने जापान को लगाया चूना, उड़ाए 5927 करोड़ रु

नॉर्थ कोरिया के हैकर्स ने जापान को अरबों रु का चूना लगा दिया है। हैकर्स ने जापान से 721 मिलियन डॉलर की क्रिप्टोकरेंसी एसेट चुराई है। भारतीय करेंसी में ये 5927 करोड़ रु बनते हैं।

हैकर्स ने 791 मिलियन डॉलर की क्रिप्टो चुराई

मुख्य बातें
  • नॉर्थ कोरिया के हैकर्स ने जापान को लगाया चूना
  • 721 मिलियन डॉलर की क्रिप्टोकरेंसी एसेट चुराई
  • 2017 और 2022 के बीच बिजनेसों से 2.3 अरब डॉलर की ठगी

Hackers Stole Crypto Worth 791 Million Dollar : क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) का विस्तार दुनिया में जितनी तेजी से हुआ, उतनी ही तेजी से इससे जुड़े फ्रॉड की संख्या बढ़ी। भारत समेत दुनिया भर में हैकर्स ने बड़े पैमाने पर क्रिप्टो की चोरी की है। ताजा मामला 5927 करोड़ रु के फ्रॉड का है, जिसमें दो देश शामिल हैं।

संबंधित खबरें

नॉर्थ कोरिया के हैकर्स ने की चोरी

संबंधित खबरें

निक्केई की एक रिपोर्ट में यूके ब्लॉकचेन एनालिसिस प्रोवाइड Elliptic की एक स्टडी के हवाले से बताया गया है कि उत्तर कोरिया से जुड़े हैकर ग्रुप्स ने 2017 के बाद से जापान से 721 मिलियन डॉलर की क्रिप्टोकरेंसी एसेट चुराई है। भारतीय करेंसी में ये आंकड़ा 5927 करोड़ रु बनता है। यह अमाउंट ग्लोबल लेवल पर ऐसे कुल नुकसान के 30 फीसदी के बराबर है।

संबंधित खबरें
End Of Feed