Northern Arc Capital IPO: 16 सितंबर को खुलेगा नॉर्दर्न आर्क कैपिटल का आईपीओ IPO, 249-263 रु का है प्राइस बैंड

Northern Arc Capital IPO: नॉर्दर्न आर्क कैपिटल का बिजनेस मॉडल विभिन्न ऑफरिंग, क्षेत्रों, प्रोडक्ट्स, क्षेत्रों और लोन लेने वालों की कैटेगरियों में फैला हुआ है। इसने 31 मार्च, 2024 तक भारत भर में 10.18 करोड़ से अधिक लोगों तक पहुँचते हुए 1.73 लाख करोड़ रुपये से अधिक की फाइनेंसिंग की सुविधा प्रदान की है।

16 सितंबर को खुलेगा नॉर्दर्न आर्क कैपिटल का IPO

मुख्य बातें
  • आ रहा नॉर्दर्न आर्क कैपिटल का आईपीओ
  • 16 सितंबर को खुलेगा IPO
  • 249-263 रु का है प्राइस बैंड

Northern Arc Capital IPO: नॉर्दर्न आर्क कैपिटल का आईपीओ (IPO) सोमवार, 16 सितंबर को खुलेगा और इस इश्यू को गुरुवार, 19 सितंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है। कंपनी अपने शेयरों को 249-263 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर पेश करेगी, जहां निवेशक कम से कम 57 शेयरों और उसके बाद इसी के गुणकों में शेयरों के लिए आवेदन कर सकेंगे। चेन्नई स्थित नॉर्दर्न आर्क कैपिटल की शुरुआत 2009 को हुई थी और यह भारत में वंचित परिवारों और बिजनेसों को रिटेल लोन ऑफर करती है।

ये भी पढ़ें -

क्या है बिजनेस मॉडल

नॉर्दर्न आर्क कैपिटल का बिजनेस मॉडल विभिन्न ऑफरिंग, क्षेत्रों, प्रोडक्ट्स, क्षेत्रों और लोन लेने वालों की कैटेगरियों में फैला हुआ है। इसने 31 मार्च, 2024 तक भारत भर में 10.18 करोड़ से अधिक लोगों तक पहुँचते हुए 1.73 लाख करोड़ रुपये से अधिक की फाइनेंसिंग की सुविधा प्रदान की है।

End Of Feed