India Crypto Trends: मुंबई-बेंगलुरु नहीं इस शहर के लोग किप्टोकरेंसी में लगा रहे सबसे ज्यादा पैसा, लगातार तीसरे साल निकले आगे

Crypto Investment 2024: दिल्ली-एनसीआर ने 2024 में भारत के क्रिप्टो निवेश का सबसे बड़ा हिस्सा प्राप्त किया, और बिटकॉइन, डॉजकॉइन में रुचि बढ़ी। चलिए भारत के बढ़ते क्रिप्टो इकोसिस्टम और डिजिटल संपत्तियों में बढ़ती भागीदारी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

भारत में क्रिप्टो निवेश।

Crypto Investment 2024: भारत के प्रमुख क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म कॉइनस्विच ने अपनी वार्षिक निवेशक रिपोर्ट - "इंडियाज क्रिप्टो पोर्टफोलियो 2024: हाउ इंडिया इन्वेस्ट्स" का तीसरा एडिशन पब्लिश किया है। इस रिपोर्ट में भारत के बढ़ते क्रिप्टो इकोसिस्टम और डिजिटल संपत्तियों में बढ़ती भागीदारी के बारे में बताया गया है।

दिल्ली-एनसीआर में सबसे अधिक क्रिप्टो निवेश

कॉइनस्विच के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र ने लगातार तीसरे साल क्रिप्टो अपनाने में सबसे बड़ी हिस्सेदारी बनाई है। इस क्षेत्र ने बेंगलुरु के मुकाबले लगभग दोगुना निवेश किया। मुंबई तीसरे स्थान पर रहा। रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली ने भारत के कुल क्रिप्टो निवेश का 20.1% हिस्सा प्राप्त किया, जबकि बेंगलुरु और मुंबई ने क्रमशः 9.6% और 6.5% योगदान दिया।

कॉइनस्विच

बिटकॉइन और डॉजकॉइन में रुचि रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि भारतीय निवेशकों ने बिटकॉइन और मेम कॉइन्स जैसे डॉजकॉइन और SHIB में अधिक रुचि दिखाई। डॉजकॉइन सबसे अधिक निवेश किए गए कॉइन की सूची में शीर्ष पर रहा, जबकि PEPE ने 2024 में 1300% की वृद्धि के साथ सबसे अच्छा प्रदर्शन किया।

End Of Feed