Upcoming IPO: मंगलवार से खुलेंगे नोवा एग्रीटेक और ब्रिस्क टेक्नोविजन के आईपीओ, चेक करें GMP समेत पूरी डिटेल

Upcoming IPO: नोवा एग्रीटेक का आईपीओ 23 से 25 जनवरी तक के लिए खुलेगा। जबकि इसके शेयर की लिस्टिंग 31 जनवरी को होगी। बता दें कि इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 39-41 रु है। कंपनी आईपीओ के जरिए 143.81 करोड़ रु जुटाएगी।

खुलने जा रहे दो आईपीओ

मुख्य बातें
  • मंगलवार से खुलेंगे 2 आईपीओ
  • 25 जनवरी को होंगे बंद
  • 31 जनवरी को होगी दोनों की लिस्टिंग

Upcoming IPO: मंगलवार 23 जनवरी को दो आईपीओ खुलने जा रहे हैं। इनमें नोवा एग्रीटेक (Nova AgriTech) और ब्रिस्क टेक्नोविजन (Brisk Technovision) शामिल हैं। इन दोनों कंपनियों के आईपीओ मंगलवार को खुलकर गुरुवार 25 जनवरी को बंद होंगे। यानी निवेशकों के पास आईपीओ में पैसा लगाने के लिए 3 दिन होंगे। आगे जानिए ग्रे-मार्केट प्रीमियम (GMP) समेत इन दोनों कंपनियों के आईपीओ की पूरी डिटेल।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें -

संबंधित खबरें
End Of Feed