Nova Agritech IPO: नोवा एग्रीटेक IPO में आज से पैसा लगाने का मौका, जानें कितना चल रहा GMP

Nova Agritech IPO Latest Updates: नोवा एग्रीटेक IPO का प्राइस बैंड प्रति इक्विटी शेयर ₹39 से ₹​​41 तय किया गया है। नोवा एग्रीटेक IPO ने शुक्रवार, 19 जनवरी को एंकर निवेशकों से ₹43.14 करोड़ जुटाए। Nova Agritech IPO: Nova Agritech IPO: Subscription Over 5x on Day 1

Nova Agritech IPO: नोवा एग्रीटेक IPO में आज से पैसा लगाने का मौका, जानें कितना चल रहा GMP

Nova Agritech IPO in Detail: नोवा एग्रीटेक IPO आज यानी मंगलवार, 23 जनवरी से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। यह गुरुवार, 25 जनवरी को बंद होगा। नोवा एग्रीटेक IPO सोमवार, 22 जनवरी को खुलने वाला था, लेकिन इक्विटी बाजार सोमवार को बंद रहा। नोवा एग्रीटेक IPO का प्राइस बैंड प्रति इक्विटी शेयर ₹39 से ₹41 तय किया गया है। नोवा एग्रीटेक IPO ने शुक्रवार, 19 जनवरी को एंकर निवेशकों से ₹43.14 करोड़ जुटाए। कंपनी ने इससे अधिक का अलॉटमेंट किया। एंकर निवेशकों को ₹41 प्रति शेयर पर 1.05 करोड़ इक्विटी शेयर तय किए गए हैं।

नोवा एग्रीटेक IPO में किसके लिए कितना हिस्सा (Nova Agritech IPO Distribution)

नोवा एग्रीटेक IPO लॉट साइज 365 इक्विटी शेयर और उसके बाद 365 इक्विटी शेयरों के गुणकों में है। नोवा एग्रीटेक IPO ने योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए सार्वजनिक निर्गम में 50% से अधिक शेयर आरक्षित नहीं किए हैं, गैर-संस्थागत संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए 15% से कम नहीं, और प्रस्ताव का 35% से कम नहीं है। खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित।

कौन हैं नोवा एग्रीटेक IPO कंपनी के प्रमोटर(Promoters of Nova Agritech IPO)

मलाथी एस, किरण कुमार अटुकुरी, येलुरी फैमिली ट्रस्ट, सुरक्षा एग्री रिटेल्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड और अन्य कंपनी के प्रमोटर हैं। इस रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) की तारीख, जो 12 जनवरी है, के अनुसार प्रमोटरों के पास अब सामूहिक रूप से 5,49,44,020 इक्विटी शेयर या जारी किए गए शेयरों का 84.27% हिस्सा है।

नोवा एग्रीटेक आईपीओ जीएमपी आज(Nova Agritech IPO GMP)

नोवा एग्रीटेक आईपीओ जीएमपी या ग्रे मार्केट प्रीमियम 20 रुपये बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक नोवा एग्रीटेक के शेयर की कीमत ग्रे मार्केट में ₹20 के प्रीमियम पर कारोबार कर रही थी। नोवा एग्रीटेक शेयर प्राइस की अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹61 प्रति शेयर बताई जा रही है, जो आईपीओ कीमत ₹41 से 48.78% अधिक है।

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited