Nova Agritech IPO: नोवा एग्रीटेक IPO में आज से पैसा लगाने का मौका, जानें कितना चल रहा GMP

Nova Agritech IPO Latest Updates: नोवा एग्रीटेक IPO का प्राइस बैंड प्रति इक्विटी शेयर ₹39 से ₹​​41 तय किया गया है। नोवा एग्रीटेक IPO ने शुक्रवार, 19 जनवरी को एंकर निवेशकों से ₹43.14 करोड़ जुटाए। Nova Agritech IPO: Nova Agritech IPO: Subscription Over 5x on Day 1

Nova Agritech IPO in Detail: नोवा एग्रीटेक IPO आज यानी मंगलवार, 23 जनवरी से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। यह गुरुवार, 25 जनवरी को बंद होगा। नोवा एग्रीटेक IPO सोमवार, 22 जनवरी को खुलने वाला था, लेकिन इक्विटी बाजार सोमवार को बंद रहा। नोवा एग्रीटेक IPO का प्राइस बैंड प्रति इक्विटी शेयर ₹39 से ₹41 तय किया गया है। नोवा एग्रीटेक IPO ने शुक्रवार, 19 जनवरी को एंकर निवेशकों से ₹43.14 करोड़ जुटाए। कंपनी ने इससे अधिक का अलॉटमेंट किया। एंकर निवेशकों को ₹41 प्रति शेयर पर 1.05 करोड़ इक्विटी शेयर तय किए गए हैं।

संबंधित खबरें

नोवा एग्रीटेक IPO में किसके लिए कितना हिस्सा (Nova Agritech IPO Distribution)

संबंधित खबरें

नोवा एग्रीटेक IPO लॉट साइज 365 इक्विटी शेयर और उसके बाद 365 इक्विटी शेयरों के गुणकों में है। नोवा एग्रीटेक IPO ने योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए सार्वजनिक निर्गम में 50% से अधिक शेयर आरक्षित नहीं किए हैं, गैर-संस्थागत संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए 15% से कम नहीं, और प्रस्ताव का 35% से कम नहीं है। खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित।

संबंधित खबरें
End Of Feed