Nova Agritech IPO: नोवा एग्रीटेक का आईपीओ 22 जनवरी को खुलेगा, जानें प्राइस बैंड और दूसरी डिटेल

Nova Agritech IPO: नोवा एग्रीटेक का आईपीओ 22 जनवरी 2024 यानी अगले सोमवार को खुलेगा। इसमें निवेशक अगले बुधवार यानी 24 जनवरी तक बोली लगा सकते हैं। कंपनी इसके जरिए 144 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

नोवा एग्रीटेक आईपीओ

Nova Agritech IPO: शेयर मार्केट निवेशकों को एक और आईपीओ में निवेश का मौका मिलने जा रहा है। एग्रीकल्चर इनपुट बनाने वाली कंपनी नोवा एग्रीटेक (Nova Agritech) अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) अगले सप्ताह ला रही है। इसका आईपीओ 22 जनवरी 2024 यानी अगले सोमवार को खुलेगा। इसमें निवेशक अगले बुधवार यानी 24 जनवरी तक बोली लगा सकते हैं। कंपनी इसके जरिए 144 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। आईपीओ के तहत 112 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे। आईपीओ का प्राइस बैंड 39-41 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

क्या है योजना

शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार आईपीओ के तहत 112 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा इसमें एक शेयरधारक नुतलापति वेंकटसुब्बाराव द्वारा 77.58 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी। उनके पास कंपनी की 11.9 प्रतिशत हिस्सेदारी है। मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी 143.81 करोड़ रुपये जुटाएगी।

कंपनी ने आईपीओ का आधा हिस्सा क्लालिफाइड इंस्टीच्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व किया है। वहीं नॉन इंस्टीच्यूशनल बायर्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व रखा है। जबकि आईपीओ का 35 फीसदी हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है।

End Of Feed