Covid-19 वैक्सीन बनाकर मशहूर हुई थी ये कंपनी,अब 25 फीसदी कर्मचारियों की करेगी छंटनी
Novavax layoffs: पूरी दुनिया में कंपनी के 1992 फुल टाइम कर्मचारी हैं। कंपनी खर्च में कटौती के लिए अपने रिसर्च और कॉमर्शियल खर्च में 20-25 फीसदी की कटौतरी करने की तैयारी कर ली है। कंपनी पहली तिमाही में करीब 29 करोड़ डॉलर का घाटा हुआ है।
नोवावैक्स में होगी छंटनी
करीब 500 कर्मचारियों पर गिरेगी गाज
रायटर्स के मुताबिक कंपनी के इस फैसले से दुनिया भर में 498 कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है। पूरी दुनिया में कंपनी के 1992 फुल टाइम कर्मचारी हैं। कंपनी खर्च में कटौती के लिए अपने रिसर्च और कॉमर्शियल खर्च में 20-25 फीसदी की कटौतरी करने की तैयारी कर ली है। कंपनी पहली तिमाही में करीब 29 करोड़ डॉलर का घाटा हुआ है। जबकि पिछले इसी अवधि में कंपनी को करीब 20 करोड़ डॉलर का मुनाफा हुआ था।
कंपनी को नई वैक्सीन से उम्मीद
कंपनी की हालत किस तरह खराब है, उसे इससे समझा जा सकता है कि दिसंबर 2022 में उसके पास 130 करोड़ डॉलर कैश था। वह गिरकर पहली तिमाही में 63.7 करोड़ डॉलर पर आ गया है। अब कंपनी को नई वैक्सीन से उम्मीद है। वह कोविड और फ्लू से निपटने वाली कम्बाइन्ड वैक्सीन लाने जा रही है। उसे उम्मीद है कि इसके जरिए उसकी कमाई में बढ़ोतरी होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited