Novelis IPO: नोवेलिस ने IPO प्लान किया होल्ड, बाजार की उठापटक को देखते हुए उठाया फैसला
Novelis IPO: हिंडाल्को ने बीएसई को दी सूचना में बताया कि नोवेलिस भविष्य में पेशकश लाने के सही समय को लेकर विचार जारी रखेगी।नोवेलिस ने कुछ दिन पहले कहा था कि वह 12.6 अरब डॉलर के इक्विटी मूल्यांकन पर 94.5 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए अमेरिकी बाजार में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लेकर आएगी।
नोवेलिस का आईपीओ टला
Novelis IPO: हिंडाल्को इंडस्ट्रीज की अमेरिका स्थित इकाई नोवेलिस इंक ने बाजार की स्थितियों को देखते हुए अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) स्थगित कर दिया है।हिंडाल्को ने बीएसई को दी सूचना में बताया कि नोवेलिस भविष्य में पेशकश लाने के सही समय को लेकर विचार जारी रखेगी।नोवेलिस ने कुछ दिन पहले कहा था कि वह 12.6 अरब डॉलर के इक्विटी मूल्यांकन पर 94.5 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए अमेरिकी बाजार में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लेकर आएगी। नोवेलिस हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहयोगी कंपनी है और एल्युमीनियम, तांबा और धातु उद्योग में सक्रिय है। यह बिड़ला कार्बन (थाइलैंड) के बाद विदेश में सूचीबद्ध होने वाली आदित्य बिड़ला समूह की दूसरी कंपनी होगी। इस ऐलान के बाद हिंडाल्को के शेयर बुधवार को शुरूआती कारोबार में 6 फीसदी तक गिर गए थे। हालांकि बाद में स्टॉक रिकवर होकर 6.46 फीसदी बढ़कर 691 रुपये पर बंद हुए।
क्या थी प्लानिंग
आदित्य बिड़ला ग्रुप की हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड की अमेरिकी सब्सिडियरी कंपनी नोवेलिस (Novelis IPO)ने न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने का ऐलान पिछले हफ्ते किया था। कंपनी आईपीओ के जरिए 945 मिलियन डॉलर (करीब 7875 करोड़ रु) तक जुटाने की योजना बना रही थी। कंपनी ने यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को दी गई जानकारी में कहा था कि नोवेलिस 4.5 करोड़ शेयर बेचने का इरादा रखती है, जिसकी कीमत 18 से 21 डॉलर (1500 रु से 1750 रु) प्रति शेयर होगी।
हिंडाल्को ने 50000 करोड़ में था खरीदा
हिंडाल्को ने साल 2007 में नोवेलिस को 6 बिलियन डॉलर (आज के हिसाब से करीब 50000 करोड़ रु) में खरीदा था। नोवेलिस को लिस्ट करने का फैसला कंपनी द्वारा फरवरी में की गई घोषणा के बाद लिया गया था, जिसमें कहा गया था कि ये अपनी ग्रीन एनर्जी की तरफ शिफ्टिंग के तहत भारत द्वारा नीलाम किए जा रहे महत्वपूर्ण मिनरल एक्सप्लोरेशन साइट्स के लिए बोली लगाएगी। हालांकि अब यह प्लान स्थगित हो गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
प्रशांत श्रीवास्तव author
करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रि...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited