Novelis IPO: नोवेलिस ने IPO प्लान किया होल्ड, बाजार की उठापटक को देखते हुए उठाया फैसला

Novelis IPO: हिंडाल्को ने बीएसई को दी सूचना में बताया कि नोवेलिस भविष्य में पेशकश लाने के सही समय को लेकर विचार जारी रखेगी।नोवेलिस ने कुछ दिन पहले कहा था कि वह 12.6 अरब डॉलर के इक्विटी मूल्यांकन पर 94.5 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए अमेरिकी बाजार में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लेकर आएगी।

नोवेलिस का आईपीओ टला

Novelis IPO: हिंडाल्को इंडस्ट्रीज की अमेरिका स्थित इकाई नोवेलिस इंक ने बाजार की स्थितियों को देखते हुए अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) स्थगित कर दिया है।हिंडाल्को ने बीएसई को दी सूचना में बताया कि नोवेलिस भविष्य में पेशकश लाने के सही समय को लेकर विचार जारी रखेगी।नोवेलिस ने कुछ दिन पहले कहा था कि वह 12.6 अरब डॉलर के इक्विटी मूल्यांकन पर 94.5 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए अमेरिकी बाजार में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लेकर आएगी। नोवेलिस हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहयोगी कंपनी है और एल्युमीनियम, तांबा और धातु उद्योग में सक्रिय है। यह बिड़ला कार्बन (थाइलैंड) के बाद विदेश में सूचीबद्ध होने वाली आदित्य बिड़ला समूह की दूसरी कंपनी होगी। इस ऐलान के बाद हिंडाल्को के शेयर बुधवार को शुरूआती कारोबार में 6 फीसदी तक गिर गए थे। हालांकि बाद में स्टॉक रिकवर होकर 6.46 फीसदी बढ़कर 691 रुपये पर बंद हुए।

क्या थी प्लानिंग

आदित्य बिड़ला ग्रुप की हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड की अमेरिकी सब्सिडियरी कंपनी नोवेलिस (Novelis IPO)ने न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने का ऐलान पिछले हफ्ते किया था। कंपनी आईपीओ के जरिए 945 मिलियन डॉलर (करीब 7875 करोड़ रु) तक जुटाने की योजना बना रही थी। कंपनी ने यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को दी गई जानकारी में कहा था कि नोवेलिस 4.5 करोड़ शेयर बेचने का इरादा रखती है, जिसकी कीमत 18 से 21 डॉलर (1500 रु से 1750 रु) प्रति शेयर होगी।

हिंडाल्को ने 50000 करोड़ में था खरीदा

End Of Feed