अब Happay ने निकाले एक-तिहाई से ज्यादा कर्मचारी, CRED है ओनर
हैप्पे ने अपने एक-तिहाई से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। इसके कर्मचारियों की संख्या 450-500 थी। अनुमान है कि हैप्पे में कम से कम 160 लोगों ने नौकरी गंवा दी है।
हैप्पे ने एक-तिहाई से अधिक लोगों को निकाला
- स्टार्टअप हैप्पे ने कर दी छंटनी
- एक-तिहाई से अधिक लोगों को निकाला
- क्रेड है हैप्पे की ओनर
Happay Layoff 2023 : क्रेड (Cred) की ओनरशिप वाली एक्सपेंस मैनेजमेंट सॉल्यूशंस प्रोवाइडर हैप्पे (Happay) ने अपने कई कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। कंपनी ने लागत में कटौती और खर्चों पर लगाम लगाने के लिए अपने एक-तिहाई से ज्यादा कर्मचारियों को निकाल दिया है।
35 फीसदी लोगों की गई नौकरी
संबंधित खबरें
हैप्पे के पास करीब 450-500 कर्मचारी थे। ईटी की रिपोर्ट में Inc42 के हवाले से बताया गया है कि इनमें से करीब 35 फीसदी कर्मचारियों को निकाल दिया गया है। पिछले चार से पांच महीनों में, क्रेड लागत में कटौती (Cost Cutting) कर रहा है।
2012 में शुरू की गई हैप्पे ने सिकोइया कैपिटल (Sequoia Capital) जैसे निवेशकों से करीब 21.6 मिलियन डॉलर (178 करोड़ रु) जुटाए थे, जिसने क्रेड और प्राइम वेंचर पार्टनर्स (Prime Venture Partners) को भी सपोर्ट किया है।
2018 में क्रेड ने हैप्पे को खरीदा
हैप्पे को 2021 में 18 करोड़ डॉलर (1482 करोड़ रु) में क्रेड ने खरीदा था। ईटी की रिपोर्ट में Inc42 के हवाले से बताया गया है कि क्रेड ने सोमवार सुबह हैप्पे के 35 फीसदी कर्मचारियों को निकाल दिया। इसका मतलब है कि कम से कम 160 लोगों की छंटनी कर दी गई है।
इन डिपार्टमेंट्स में हुई छंटनी
Inc42 की रिपोर्ट के अनुसार हैप्पे में जिन डिपार्टमेंट्स में छंटनी की गई है, उनमें सेल्स, मार्केटिंग, टेक, प्रोडक्ट और ऑपरेशंस शामिल हैं। बता दें कि हैप्पे कॉरपोरेट्स को ट्रेवल और एक्सपेंस मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर और बिजनेसों को कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड स्टैक प्रोवाइड करता है।
ये स्टार्टअप यूजर्स को एक कार्ड इश्यूइंग स्टैक (Card Issuing Stack) भी प्रोवाइड करता है और हाल ही में इसने एक वेंडर पेमेंट मॉड्यूल पर फोकस किया है जो बिजनेसों को सप्लायर्स को सीधे बी2बी (B2B) ट्रांसफर्स करने की सुविधा देता है।
क्रेड और हैप्पे को घाटा
वित्त वर्ष 2020-21 में, क्रेड के खरीदने से पहले, हैप्पे ने 21 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था। इसका रेवेन्यू तब 50 करोड़ रुपये रहा था। क्रेड को भी 2021-22 में 1279 करोड़ रु का घाटा हुआ था, जो 2020-21 में 524 करोड़ रुपये था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
7th Pay Commission: बेसिक सैलरी में मिल जाएगा महंगाई भत्ता? क्या है सरकार की तैयारी, जान लीजिए
Swiggy IPO Allotment Status Check Online: कैसे चेक करें स्विगी IPO का अलॉटमेंट, यहां जानें सबसे आसान तरीका
ACME Solar Holdings IPO Allotment Date And Time: पैसा लगाने के बाद अलॉटमेंट का कर रहे इंतजार? जानें कब होगा अलॉटमेंट और कैसे करेंगे चेक
Swiggy और Zomato ने तोड़े व्यापार संबंधित नियम, CCI की जांच में हुआ खुलासा
5G service: केंद्र सरकार हाईस्पीड, अल्ट्रा-लो लेटेंसी 5जी सर्विस के लिए टेक्नोलॉजी करेगी विकसित
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited