अब व्हाट्सएप से भी करा सकते हैं HDFC का कार्ड ब्लॉक, ये है प्रोसेस
अगर आप एचडीएफसी बैंक के ग्राहक हैं और आपका डेबिट कार्ड खो या चोरी हो जाए तो आप उसे व्हाट्सएप की मदद से ब्लॉक कर सकते हैं। इसका तरीका काफी आसान है। बैंक ने अपनी साइट पर और भी तरीके बताए हैं।
व्हाट्सएप के जरिए एचडीएफसी कार्ड को कैसे ब्लॉक करें
- व्हाट्सएप से करें एचडीएफसी का कार्ड ब्लॉक
- फोनबैंकिंग के जरिए भी हो सकता है कार्ड ब्लॉक
- काफी आसान है कार्ड ब्लॉक करने की प्रोसेस
How to Block HDFC Card via Whatsapp : भाग-दौड़ भरी जिंदगी में हर चीज का ध्यान रख पाना बहुत मुश्किल है। लोग अकसर अपनी जरूरी चीजें इधर-उधर रखकर भूल जाते हैं। चोरी से भी लोगों का जरूरी सामान गायब हो जाता है। इन जरूरी सामानों में डेबिट कार्ड भी शामिल है।
यदि आप एचडीएफसी बैंक के ग्राहक हैं और आपका डेबिट कार्ड चोरी या खो जाए तो आप उसे व्हाट्सएप की मदद से भी ब्लॉक कर सकते हैं। इसका तरीका हम आपको यहां बताएंगे।
संबंधित खबरें
व्हाट्सएप के जरिए कैसे कराएं कार्ड ब्लॉक
स्टेप 1 : एचडीएफसी बैंक का व्हाट्सएप नंबर 70700 22222 है. इस पर Hi कहें और प्रोसीड करें
स्टेप 2 : वन-टाइम रजिस्ट्रेशन करें, कस्टमर आईडी के लास्ट 4 अंक दर्ज करें और उसके बाद ओटीपी डालें
स्टेप 3 : डेबिट कार्ड से संबंधित अपना सवाल टाइप करें या सामने आने वाले ऑप्शनों में से चुनें (अदर सर्विसेज के तहत, डेबिट कार्ड सर्विसेज का चयन करें)
स्टेप 4 : डेबिट कार्ड सर्विसेज के तहत 'ब्लॉक माय डेबिट कार्ड' चुनें और ब्लॉक करने की वजह बताएं
स्टेप 5 : हॉटलिस्टिंग के लिए आपके डेबिट कार्ड के अंतिम 4 अंक दिखेंगे। ब्लॉक करने के लिए प्रोसीड पर क्लिक करने से पहले चेक जरूर करें
स्टेप 6 : लास्ट में आपको एक कंफर्मेशन मिलेगा कि कार्ड डी-एक्टिवेट कर दिया गया है
फोनबैंकिंग के जरिए करें कार्ड ब्लॉक
स्टेप 1 : बैंक के फोन बैंकिंग नंबर 1800 202 6161/1860 267 6161 (पूरे भारत में उपलब्ध) पर कॉल करें। विदेशों में मौजूद ग्राहक +9122 61606160 पर बैंक से संपर्क कर सकते हैं
स्टेप 2 : प्रोसीड करने के लिए अपने डेबिट कार्ड को ब्लॉक करने के लिए निर्देशों का पालन करें (अपने साथ अपनी डिटेल जैसे कि कस्टमर आईडी / अकाउंट नंबर/ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर रखें)।
ये है तीसरा तरीका
स्टेप 1 : इस लिंक पर जाएं
स्टेप 2 : रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ओटीपी दर्ज करें
स्टेप 3 : डेबिट कार्ड (होमपेज) पर, ब्लॉक कार्ड टैब पर क्लिक करें
स्टेप 4 : हॉटलिस्टिंग का कारण चुनें और आगे बढ़ें
स्टेप 5 : आपको एक कंफर्मेशन मिलेगा कि कार्ड को हॉटलिस्ट किया गया है
और भी हैं तरीके
एचडीएफसी बैंक 7 तरीकों से डेबिट कार्ड ब्लॉक करने की सुविधा देता है। इनमें ऊपर बताए गए तरीकों के अलावा 4 और तरीके शामिल हैं, जिनकी जानकारी आपको इस लिंक पर पर मिल सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
SDF Productions Exports: नागपुर के संतरे और अल्फांसो मैंगो पल्प को ग्लोबल मार्केट में पहुंचा रही कोलकाता की कंपनी, नितिन गडकरी ने की तारीफ
Dollar vs Rupee Today Price: डॉलर के मुकाबले मजबूत होगा रुपया ! मगर नहीं जा पाएगा 85-86 के लेवल से ज्यादा नीचे
FPI Investment in India: जनवरी में एक दिन को छोड़ हर दिन विदेशी निवेशकों ने की बिकवाली, अब तक निकाले 44396 करोड़ रु
First Budget of India: इस शख्स ने पेश किया था आजाद भारत का पहला बजट, जानें कितना था रेवेन्यू और एक्पेंडिचर
Mutual Fund vs Stocks: फर्स्ट टाइम इंवेस्टर्स के लिए शेयर बाजार के बजाय MF चुनना है अक्लमंदी, एक नहीं कई हैं रीजन, जानें करोड़पति बनने का तरीका
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited