ITC Share Price Strategy: ITC अब तो 500 रुपये भी हुआ पार..., जानें BUY, SELL या करें HOLD

ITC Share Price Strategy: ITC शेयर में धीरे-धीरे तेजी देखने को मिल रही है। इस शेयर ने 500 रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है। ऐसे में ITC शेयर आजकल सबके फोकस में बना हुआ है। हालांकि अभी रिटर्न भले कम हो लेकिन एक्सपर्ट इसके बढ़ने की संभावना जता रहे हैं।

आईटीसी।

ITC Share Price Strategy: शुक्रवार को बाजार बहुत ज्यादा गिरावट में बंद हुआ। अब बाजार सोमवार को खुलेगा। इससे पहले ET Now Swadesh के खास शो में एक्सपर्ट ने ITC Share को लेकर अपनी राय बताई है। उन्होंने इस शेयर पर आगे किस तरह की स्ट्रैटजी अपनानी है इसके बारे में बताना है...

ITC Share Price Strategy

ET Now Swadesh के खास शो 'बाजार के जीवन मंत्र' में एक्सपर्ट विवेक कारवा ने निवेश के लिए ITC Share पर चर्चा की है। उन्होंने बताया,"ITC में जब सभी ने राइट ऑफ कर दिया था, यह भर के ऊपर आया। मुझे लगता है कि आगे चलकर अगर कंपनी शेयर होल्डर वैल्यू क्रिएट करना चाहती है। मतलब जो पेपर डिवीजन अलग करे और फिर हॉस्पिटैलिटी अलग करे, सिगरेट का अलग करे तो शेयर रियली बहुत अच्छा परफॉर्म कर सकता है।"

उन्होंने आगे कहा,"ओवरऑल FMCG अच्छा कर रहा है। पेपर आज के दिन अच्छा कर रहा है, हॉस्पिटैलिटी भी अच्छी कर रही है लेकिन आपको सही मायने में वैल्यू क्रिएशन करना है तो आपको इसको डीमर्ज करके अलग-अलग एंटिटी बनाते हो तो उससे अच्छा वाला प्रॉफिट आपको यहां से और मिल सकता है।"

End Of Feed