Swiggy भी करने वाला है Job Cut! 600 की जा सकती है नौकरी; Mircrosoft से Meta तक...ये कंपनियां पहले ही कर चुकी हैं 'कॉस्ट कटिंग'

Swiggy Layoffs: स्विगी ने अपने सभी कर्मचारियों के लिए शून्य से पांच के बीच रेटिंग स्केल बनाया और जिन्हें दो रेटिंग दी गई, उन्हें पीआईपी के बारे में बताकर चेताया गया। माना जा रहा है कि ये लोग छंटनी के दौरान प्रभावित होंगे।

Swiggy Layoffs: तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

Swiggy Layoffs: खाने और किराने का सामान डिलीवर करने वाला प्लैटफॉर्म स्विगी भी छंटनी कर सकता है। छह हजार लोगों के स्टाफ वाली यह कंपनी अपने आठ से 10 फीसदी वर्कफोर्स (600 के आसपास कर्मचारी) को कम कर सकती है। गुरुवार (19 जनवरी, 2023) को यह दावा अंग्रेजी बिजनेस अखबार 'दि फाइनैंशियल एक्सप्रेस' की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से किया गया। रोचक बात यह है कि डिलीवरी प्लैटफॉर्म की ओर से छंटनी के कयास से जुड़ी खबर तब सामने आई है, जब वह अपने आईपीओ आने से पहले मुनाफे की ओर बढ़ना चाह रही है। जॉब कट से प्रोडक्ट, इंजीनियरिंगऔर ऑपरेशंस डिविजंस के लोग प्रभावित होंगे, जबकि कंपनी कुछ लोगों को परफॉर्मेंस इंप्रूवमेंट प्लान (पीआईपी) के तहत डालेगी। कंपनी इसके लिए अक्टूबर का परफॉर्मेंस रिव्यू भी कर चुकी है।
संबंधित खबरें
दरअसल, स्विगी को वित्त वर्ष 2022 में 3,628.9 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है और इस लिहाज से आगे और भी कॉस्ट कटिंग से जुड़े कदम उठाए जा सकते हैं। बताया गया कि स्विगी ने अपने सभी कर्मचारियों के लिए शून्य से पांच के बीच रेटिंग स्केल बनाया और जिन्हें दो रेटिंग दी गई, उन्हें पीआईपी के बारे में बताकर चेताया गया। माना जा रहा है कि ये लोग छंटनी के दौरान प्रभावित होंगे। सूत्र के हवाले से अखबार ने बताया- पिछले छह महीने या उससे अधिक समय से काम का दबाव काफी बढ़ा हुआ था और कंपनी फिलहाल कुछ समय से टीमों में बदलाव कर रही है। कर्मचारियों से टारगेट्स के तहत नंबर्स का पीछा करने के लिए कहा जा रहा है।
संबंधित खबरें
End Of Feed