GST बिल बनाएगा करोड़पति ! एक सितंबर से बस करना होगा ये काम

Mera Bill Mera Adhikar Scheme: सरकार के अनुसार‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ ऐप आईओएस और एंड्रॉइड दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। ऐप पर अपलोड किए गए ‘इनवॉइस’ में विक्रेता का GSTIN, इनवॉइस नंबर, भुगतान की गई राशि और टैक्स अमाउंट की डिटेल होना चाहिए। एक व्यक्ति एक महीने में अधिकतम 25 बिल ‘अपलोड’ कर सकता है।

gst bill

शुरू में 6 राज्यों में लांच होगी स्कीम

Mera Bill Mera Adhikar Scheme: सरकार एक सितंबर से छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ प्रोत्साहन योजना लांच करेगी। इसके तहत मोबाइल एप पर बिल ‘अपलोड’ करके कोई भी व्यक्ति 10,000 रुपये से लेकर एक करोड़ रुपये तक का नकद इनाम जीत सकेगा।केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने कहा कि इस योजना का मकसद लोगों को हर बार खरीदारी करते समय बिल मांगने के लिए प्रेरित करना है। शुरूआत में योजना को असम, गुजरात और हरियाणा, पुडुचेरी, दमन व दीव और दादरा व नगर हवेली में लांच किया जाएगा।सीबीआईसी ने सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व नाम ट्विटर) पर यह जानकारी दी।

कम से कम 200 रुपये का बिल होना जारी

सरकार के अनुसार‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ ऐप आईओएस और एंड्रॉइड दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। ऐप पर अपलोड किए गए ‘इनवॉइस’ में विक्रेता का GSTIN, इनवॉइस नंबर, भुगतान की गई राशि और टैक्स अमाउंट की डिटेल होना चाहिए। एक व्यक्ति एक महीने में अधिकतम 25 बिल ‘अपलोड’ कर सकता है, जिसका न्यूनतम मूल्य 200 रुपये होना चाहिए।

कब मिलेगा ईनाम

योजना के तहत लकी ड्रॉ निकाले जाएंगे। जो मासिक या तिमाही आधार पर निकाले जाएंगे। लकी ड्रॉ के लिए दो तरह से शर्तें लागू करने की बात है। जैसे कि हर महीने 500 लकी ड्रा कंप्यूटर की सहायता से निकाले जाएंगे जिसमें ग्राहकों को लाखों रुपये का इनाम मिल सकता है। इसके अलावा हर तीन महीने में ऐसे 2 लकी ड्ऱॉ होंगे जिनमें 1 करोड़ रुपये तक का प्राइज जीतने का मौका मिल सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited