NPS Vatsalya: 18 सितंबर को लॉन्च होगी एनपीएस वात्सल्य स्कीम, 1000 रु से कर सकेंगे शुरुआत, बच्चों का फ्यूचर बनेगा सेफ

NPS Vatsalya Scheme Launch Date: एनपीएस वात्सल्य योजना की शुरुआत के मौके पर देशभर में लगभग 75 जगहों पर एक साथ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अन्य स्थान वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़ेंगे। सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट पेश करते समय एनपीएस वात्सल्य योजना शुरू करने की घोषणा की थी।

एनपीएस वात्सल्य योजना लॉन्च डेट

मुख्य बातें
  • लॉन्च होगी एनपीएस वात्सल्य स्कीम
  • 18 सितंबर को आएगी
  • कम से कम 1000 रु का निवेश जरूरी

NPS Vatsalya Scheme Launch Date: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट 2024-25 में की गई घोषणा के तहत बुधवार 18 सितंबर को ‘एनपीएस वात्सल्य’ योजना (NPS Vatsalya Scheme) की शुरुआत करेंगी। सीतारमण एनपीएस वात्सल्य की सदस्यता के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की भी शुरुआत करेंगी। वह इस योजना पर एक डिटेल बुकलेट जारी करने के अलावा अवयस्क ग्राहकों को ‘स्थायी सेवानिवृत्ति खाता संख्या’ (पीआरएएन) कार्ड भी वितरित करेंगी।

ये भी पढ़ें -

75 जगहों पर एक साथ आयोजित होंगे कार्यक्रम

वित्त मंत्रालय ने सोमवार को बयान में यह जानकारी दी। एनपीएस वात्सल्य योजना की शुरुआत के मौके पर देशभर में लगभग 75 जगहों पर एक साथ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अन्य स्थान वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़ेंगे।

End Of Feed