ये NRI बने अडानी के संकट मोचक, एक फैसले ने बदल दी किस्मत

Gautam Adani Stocks And NRI Rajeev Jain Investments: अडानी समूह में स्टॉक्स में आई तेजी की बड़ी वजह NRI राजीव जैन हैं, जिन्होंने अडानी समूह में 15,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है। जैन के निवेश के बाद से ही अडानी के स्टॉक में तेजी का रूख बना हुआ है और वह उनके लिए संकट मोचक बनकर उभरे हैं।

राजीव जैन ने अडानी ग्रुप में किया 15000 करोड़ का निवेश

Gautam Adani Stocks And NRI Rajeev Jain Investments:अडानी समूह के स्टॉक्स में लगातार 5 वें दिन रैली जारी है। सोमवार को (दोपहर 11 बजे तक) अडानी एंटरप्राइजेज, Nifty के सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ने वाले स्टॉक रहा है। इसके अलावा समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों में से 6 कंपनियों के स्टॉक में अपर सर्किट लगा हुआ है। जाहिर है अडानी समूह के प्रति निवेशकों का भरोसा लौट रहा है। और उनकी खरीद से कंपनियों के स्टॉक में तेजी बनी हुई है।

इसी का असर है कि एक समय अमीरों की लिस्ट में टॉप-30 से बाहर हो चुके, समूह के चेयरमैन गौतम अडानी फिर तेजी से लिस्ट में ऊपर बढ़ रहे हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार गौतम अडानी 6 मार्च को अमीरों की लिस्ट में 24 वें पायदान पर पहुंच गए। और उनकी नेटवर्थ 49.8 अरब डॉलर पहुंच गई है। अडानी समूह में स्टॉक्स में आई तेजी की बड़ी वजह NRI राजीव जैन हैं, जिन्होंने अडानी समूह में 15,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है। जैन के निवेश के बाद से ही अडानी के स्टॉक में तेजी का रूख बना हुआ है और वह उनके लिए संकट मोचक बनकर उभरे हैं..

कौन हैं राजीव जैन

End Of Feed