NSDL लाएगा खुद का IPO, ये 6 कंपनियां निभाएंगे साथ;कुल 5.73 करोड़ शेयरों की करेंगी बिक्री

NSDL IPO : नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) अपना IPO लाने की तैयारी में है। कंपनी ने इसके लिए सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट जमा किए किए हैं। इस IPO के तहत HDFC Bank अपनी 2 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगा।

NSDL IPO

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड

NSDL IPO : नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) अपना IPO लाने की तैयारी में है। कंपनी ने इसके लिए सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट जमा किए किए हैं। इस IPO के तहत HDFC Bank अपनी 2 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगा। बैंक ने आज रविवार को फाइलिंग में ये जानकारी दी है। बैंक के पास NSDL में 8.95% हिस्सेदारी है। 7 जुलाई को अपने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) में कहा कि IPO में उसके 6 शेयरधारकों ने 5.73 करोड़ शेयरों की बिक्री होगी।

इन शेयरधारक ने भी अपने शेयर बेचने का बनाया प्लान

ये IPO पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) पर आधारित होगा। इस IPO के तहत, IDBI बैंक 2.22 करोड़ शेयर बेचेगा, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) 1.8 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगी। इसके अलावा, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने 40 लाख शेयर बेचेगा। वहीं, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 56.2 लाख शेयर और भारतीय यूनिट ट्रस्ट के निर्दिष्ट उपक्रम के प्रशासक (SUUTI) 34 लाख शेयर बेचेंगे। IPO में भाग लेने वाला छठा शेयरधारक HDFC बैंक है।

NSDL क्या है?

NSDL एक सेबी के पास रजिस्टर्ड मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशन (MII) ह। ये देश के फाइनेंशियल और सिक्योरिटीज मार्केट्स को अपने प्रोडक्ट, सर्विस ऑफर करती है। अगर लिस्टिंग की योजना सफल होती है, तो यह शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली दूसरी डिपॉजिटरी सर्विस कंपनी बन जाएगी। इससे पहले 2017 में CDSL (सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड) की लिस्टिंग हुई। इसके IPO को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और करीब 170 गुना सब्सक्राइब हुआ था और इसने 524 करोड़ रुपये जुटाए थे।

एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, ICICI सिक्योरिटीज लिमिटेड, HSBC सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, IDBI कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड और SBI कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited