NSDL लाएगा खुद का IPO, ये 6 कंपनियां निभाएंगे साथ;कुल 5.73 करोड़ शेयरों की करेंगी बिक्री

NSDL IPO : नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) अपना IPO लाने की तैयारी में है। कंपनी ने इसके लिए सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट जमा किए किए हैं। इस IPO के तहत HDFC Bank अपनी 2 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगा।

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड

NSDL IPO : नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) अपना IPO लाने की तैयारी में है। कंपनी ने इसके लिए सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट जमा किए किए हैं। इस IPO के तहत HDFC Bank अपनी 2 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगा। बैंक ने आज रविवार को फाइलिंग में ये जानकारी दी है। बैंक के पास NSDL में 8.95% हिस्सेदारी है। 7 जुलाई को अपने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) में कहा कि IPO में उसके 6 शेयरधारकों ने 5.73 करोड़ शेयरों की बिक्री होगी।

संबंधित खबरें

इन शेयरधारक ने भी अपने शेयर बेचने का बनाया प्लान

संबंधित खबरें

ये IPO पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) पर आधारित होगा। इस IPO के तहत, IDBI बैंक 2.22 करोड़ शेयर बेचेगा, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) 1.8 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगी। इसके अलावा, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने 40 लाख शेयर बेचेगा। वहीं, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 56.2 लाख शेयर और भारतीय यूनिट ट्रस्ट के निर्दिष्ट उपक्रम के प्रशासक (SUUTI) 34 लाख शेयर बेचेंगे। IPO में भाग लेने वाला छठा शेयरधारक HDFC बैंक है।

संबंधित खबरें
End Of Feed