NSE Bonus Share: एनएसई ने किया 9000% डिविडेंड का ऐलान, हर शेयर पर 4 बोनस शेयर भी देगा स्टॉक एक्सचेंज

NSE Bonus Issue & Dividend: एनएसई डिविडेंड 2024 के लिए रिकॉर्ड डेट, एनएसई डिविडेंड 2024 के लिए पेमेंट डेट और एनएसई बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान अभी नहीं किया जाएगा। इनके लिए पहले रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया जाएगा, उसके बाद ही डिविडेंड और बोनस शेयर दिए जाएंगे।

एनएसई देगा बोनस शेयर और डिविडेंड

मुख्य बातें
  • NSE देगा डिविडेंड
  • साथ में देगा बोनस शेयर
  • शेयरधारकों की ली जाएगी मंजूरी

NSE Bonus Issue & Dividend: शुक्रवार को प्रमुख एक्सचेंज एनएसई (NSE) के बोर्ड की बैठक हुई। बैठक में शेयरधारकों के लिए दो बड़े फैसले लिए गए हैं। स्टॉक एक्सचेंज ने शेयरधारकों को 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया। यानी एनएसई हर शेयर 1 शेयर पर 4 बोनस शेयर जारी करेगा। वहीं शेयरधारकों को 10 रु की फेस वैल्यू वाले शेयरों पर 9000 फीसदी डिविडेंड दिया जाएगा। यानी हर शेयर पर शेयरधारकों को 90 रु का डिविडेंड मिलेगा। हालांकि एनएसई एक लिस्टेड एंटिटी नहीं है।

ये भी पढ़ें -

कब मिलेंगे बोनस शेयर और डिविडेंड

एनएसई डिविडेंड 2024 के लिए रिकॉर्ड डेट, एनएसई डिविडेंड 2024 के लिए पेमेंट डेट और एनएसई बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान अभी नहीं किया जाएगा। इनके लिए पहले रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया जाएगा, उसके बाद ही डिविडेंड और बोनस शेयर दिए जाएंगे।

End Of Feed