Brightcom Group: ब्राइटकॉम ग्रुप पर बड़ा एक्शन, NSE ने किया बैन, 14 जून से शेयरों की ट्रेडिंग बंद

Brightcom Group: 14 मई को जारी अपने सर्कुलर में NSE कहा है कि ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड ने लगातार दो तिमाहियों से सेबी के डिस्क्लोजर नियमों को पालन नहीं किया। इसलिए, शेयरों में 14 जून 2024 से कारोबार को सस्पेंड कर दिया जाएगा। NSE ने इसके साथ ही ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयर को 'Z' कैटेगरी में डाल दिया है।

ब्राइटकॉम ग्रुप पर एक्शन

Brightcom Group: ब्राइटकॉम ग्रुप को बड़ा झटका लगा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने कंपनी के शेयरों में ट्रेडिंग को 14 जून से सस्पेंड करने का निर्देश जारी किया है। इसका मतलब यह है कि 14 जून से ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयर को खरीदे या बेचे नहीं जा सकेंगे। साथ ही ने NSE ने कहा है कि कंपनी जबतक उसके मास्टर सर्कुलर का पालन नहीं करती है, तबतक उसके शेयरों पर प्रतिबंध जारी रहेगा। इस फैसले के बाद ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयर 5.04 फीसदी गिरकर लोअर सर्किट पर पहुंच गए और दोपहर 1 बजे के करीब 12.25 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

NSE ने Z कैटेगरी में डाला

14 मई को जारी अपने सर्कुलर में NSE कहा है कि ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड ने लगातार दो तिमाहियों से सेबी के डिस्क्लोजर नियमों को पालन नहीं किया। इसलिए, शेयरों में 14 जून 2024 से कारोबार को सस्पेंड कर दिया जाएगा। NSE ने इसके साथ ही ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयर को 'Z' कैटेगरी में डाल दिया है। इससे पहले फरवरी में, SEBI ने प्रेफरेंशियल आधार पर शेयरों के किए गए अलॉटमेंट में अनियमितता से जुड़े मामले में समूह के प्रमोटर सुरेश कुमार रेड्डी पर शेयर बाजार में लगे बैन को हटाने से इनकार कर दिया था। इसके अलावा प्रमोटर सुरेश कुमार रेड्डी पर शेयर बाजार में सूचीबद्ध किसी भी कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल होने पर भी रोक लगा दी थी। ।

सीएमडी हटाए गए थे

इसके पहले अगस्त 2023 में में ब्राइटकॉम ग्रुप ने SEBI की सख्ती के बाद, चेयरमैन और एमडी (CMD) सुरेश रेड्डी और CFO नारायण राजू को पद से हटा दिया था। सेबी के अनुसार कंपनी ने न सिर्फ अकाउंटिंग फ्रॉड किया है बल्कि शेयरों के प्रिफरेंशियल एलॉटमेंट के मामले में बैंक अकाउंट स्टेटमेंट में भी हेराफेरी की है। जिसके बाद से ही सेबी समूह पर सख्ती शुरू कर दी थी।

End Of Feed