NSE Index Rebalancing Date: एनएसई करेगा इंडेक्सों के शेयरों में बदलाव, UPL, पीआई इंडस्ट्रीज और P&G होंगी निफ्टी50 से बाहर

NSE To Reshuffle Shares Of Indices: जिन कंपनियों को निफ्टी 50 में जगह मिलेगी, उनमें अडानी पावर लिमिटेड, इंडियन रेलवे फाइनेंस लिमिटेड, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड और आरईसी लिमिटेड शामिल हैं।

एनएसई इंडेक्सों के शेयरों में फेरबदल करेगा

मुख्य बातें
  • एनएसई करेगा इंडेक्सों के शेयरों में बदलाव
  • यूपीएल, पीआई इंडस्ट्रीज और पीएंडजी होंगी निफ्टी50 से बाहर
  • अडानी पावर और जियो फाइनेंशियल को मिलेगी निफ्टी50 में जगह

NSE To Reshuffle Shares Of Indices: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने निफ्टी इक्विटी सूचकांकों (इंडाइसेज) में बदलाव का ऐलान किया है। ये बदलाव 28 मार्च से लागू होंगे। इन बदलावों के तहत यूपीएल को निफ्टी 50 इंडेक्स से बाहर कर दिया जाएगा, जबकि श्रीराम फाइनेंस को निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल किया जाएगा। अडानी विल्मर और मुथूट फाइनेंस निफ्टी नेक्स्ट 50 से बाहर हो जाएंगे। निफ्टी 50 से जो अन्य कंपनियां बाहर होंगी, उनमें पीआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड, प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थ केयर लिमिटेड और श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड शामिल हैं।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें -

संबंधित खबरें
End Of Feed