NSE IPO: NSE लाएगा IPO ! मार्केट रेगुलेटर SEBI के इस फैसले से हुआ रास्ता साफ

NSE IPO Plan: सेबी की मौजूदा चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच के नेतृत्व में सेबी के नए मैनेजमेंट ने, जो खुद भी हितों के टकराव सहित कई आरोपों के घेरे में है, कहा है कि NSE के मामले में पर्याप्त सबूत नहीं हैं। इसलिए मामले को बंद कर दिया गया है।

एनएसई लाएगा आईपीओ

मुख्य बातें
  • SEBI से मिली NSE को राहत
  • अब एक्सचेंज ला सकेगा IPO
  • तैयारी हुई शुरू

NSE IPO Plan: मार्केट रेगुलेटर सेबी ने स्टॉक एक्सचेंज NSE और इसके मैनेजमेंट के पुराने लोगों, जिसमें सीईओ चित्रा रामकृष्ण और चेयरमैन रवि नारायण शामिल हैं, के खिलाफ कथित मिलीभगत और अनुचित ट्रेड प्रेक्टिस मामले को खुद ही खारिज कर दिया है। इससे देश के सबसे बड़े एक्सचेंज के लिए प्राइमरी शेयर सेल (IPO) की योजना को फिर से शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है, जो 2016 से रुका हुआ था। यानी अब NSE अपना आईपीओ ला सकेगा।

ये भी पढ़ें -

सबूतों का है अभाव

सेबी की मौजूदा चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच के नेतृत्व में सेबी के नए मैनेजमेंट ने, जो खुद भी हितों के टकराव सहित कई आरोपों के घेरे में है, कहा है कि NSE के मामले में पर्याप्त सबूत नहीं हैं। इसलिए मामले को बंद कर दिया गया है।

End Of Feed