छह साल के निचले स्तर पर बेरोजगारी दर, ग्रामीण इलाकों में बड़ी राहत, NSSO सर्वे में दावा

NSSO Says Unemployment Rate At Six Years Low: रिपोर्ट के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में 2017-18 में बेरोजगारी दर 5.3 प्रतिशत से घटकर 2022-23 में 2.4 प्रतिशत हो गई। शहरी क्षेत्रों के लिए यह 7.7 प्रतिशत से घटकर 5.4 प्रतिशत हुई है।

UNEMPLOYMENT RATE IN INDIA

बेरोजगारी घटी

NSSO Says Unemployment Rate At Six Years Low: रोजगार के मोर्चे पर अच्छी खबर है। सरकार द्वारा NSSO के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में बेरोजगारी दर 6 साल के निचले स्तर पर आ गई है। अहम बात यह है कि बेरोजगारी के मोर्चे पर शहर और ग्रामीण दोनों इलाकों में राहत मिली है। पीरियाडिक लेबर फोर्स सर्वे (PLFS) की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार बेरोजगारी दर छह साल में 6 फीसदी से गिरकर 3.2 फीसदी पर आ गई है।

छह साल का निचला स्तर

राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (NSSO) की ओर से जारी पीरियाडिक लेबर फोर्स सर्वे की वार्षिक रिपोर्ट 2022-2023 के अनुसार जुलाई 2022 से जून 2023 के बीच राष्ट्रीय स्तर पर 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों के लिए सामान्य स्थिति में बेरोजगारी दर 2021-22 में 4.1 प्रतिशत से घटकर 2022-23 में 3.2 प्रतिशत पर आ गई। PLFS के तहत सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार बेरोजगारी दर 2020-21 में 4.2 प्रतिशत, 2019-20 में 4.8 प्रतिशत, 2018-19 में 5.8 प्रतिशत और 2017-18 में छह प्रतिशत थी।

ग्रामीण क्षेत्रों में कम बेरोजगारी

रिपोर्ट के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में 2017-18 में बेरोजगारी दर 5.3 प्रतिशत से घटकर 2022-23 में 2.4 प्रतिशत हो गई। शहरी क्षेत्रों के लिए यह 7.7 प्रतिशत से घटकर 5.4 प्रतिशत हुई है।सर्वेक्षण में सामने आया है कि भारत में पुरुषों में बेरोजगारी दर 2017-18 में 6.1 प्रतिशत से घटकर 2022-23 में 3.3 प्रतिशत हो गई। महिलाओं में बेरोजगारी दर 5.6 प्रतिशत से घटकर 2.9 प्रतिशत रही।
समय अंतराल पर श्रम बल आंकड़े उपलब्ध होने के महत्व को ध्यान में रखते हुए एनएसएसओ ने अप्रैल 2017 में आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) शुरुआत की थी। सामान्य स्थिति का मतलब है कि रोजगार, (किसी व्यक्ति की स्थिति) सर्वेक्षण की तारीख से पहले के 365 दिन के आधार पर निर्धारित की जाती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited