छह साल के निचले स्तर पर बेरोजगारी दर, ग्रामीण इलाकों में बड़ी राहत, NSSO सर्वे में दावा

NSSO Says Unemployment Rate At Six Years Low: रिपोर्ट के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में 2017-18 में बेरोजगारी दर 5.3 प्रतिशत से घटकर 2022-23 में 2.4 प्रतिशत हो गई। शहरी क्षेत्रों के लिए यह 7.7 प्रतिशत से घटकर 5.4 प्रतिशत हुई है।

बेरोजगारी घटी

NSSO Says Unemployment Rate At Six Years Low: रोजगार के मोर्चे पर अच्छी खबर है। सरकार द्वारा NSSO के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में बेरोजगारी दर 6 साल के निचले स्तर पर आ गई है। अहम बात यह है कि बेरोजगारी के मोर्चे पर शहर और ग्रामीण दोनों इलाकों में राहत मिली है। पीरियाडिक लेबर फोर्स सर्वे (PLFS) की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार बेरोजगारी दर छह साल में 6 फीसदी से गिरकर 3.2 फीसदी पर आ गई है।

संबंधित खबरें

छह साल का निचला स्तर

राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (NSSO) की ओर से जारी पीरियाडिक लेबर फोर्स सर्वे की वार्षिक रिपोर्ट 2022-2023 के अनुसार जुलाई 2022 से जून 2023 के बीच राष्ट्रीय स्तर पर 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों के लिए सामान्य स्थिति में बेरोजगारी दर 2021-22 में 4.1 प्रतिशत से घटकर 2022-23 में 3.2 प्रतिशत पर आ गई। PLFS के तहत सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार बेरोजगारी दर 2020-21 में 4.2 प्रतिशत, 2019-20 में 4.8 प्रतिशत, 2018-19 में 5.8 प्रतिशत और 2017-18 में छह प्रतिशत थी।

संबंधित खबरें

ग्रामीण क्षेत्रों में कम बेरोजगारी

संबंधित खबरें
End Of Feed