NTPC Share Target: एनटीपीसी ने एक साल में कर दिया पैसा डबल, BUY करें या SELL, जानें ब्रोकरेज फर्म की सलाह

NTPC Share Target: ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने एनटीपीसी के स्टॉक के लिए सेल रेटिंग दी है। जब स्टॉक 351 रुपये प्रति शेयर के मार्केट प्राइस पर कारोबार कर रहा था, तो ब्रोकरेज ने निवेशकों को स्टॉक बेचने की सलाह दी।

एनटीपीसी ने कर दिया पैसा डबल

मुख्य बातें
  • NTPC ने दिया तगड़ा रिटर्न
  • साल भर में दिया 107 फीसदी रिटर्न
  • आगे है सेल की सलाह

NTPC Share Target: शुक्रवार को एनटीपीसी का शेयर बीएसई पर 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 350.90 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि पिछले एक साल में एनटीपीसी के शेयर ने शानदार रिटर्न दिया है। इसके शेयर ने बीते एक साल में निवेशकों को 107.02 फीसदी रिटर्न दिया है। इससे निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है। अब ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने पब्लिक सेक्टर की इस कंपनी के शेयर पर सलाह दी है। इसने स्टॉक के लिए SELL रेटिंग दी है।

ये भी पढ़ें -

कितना बताया है फेयर प्राइस

ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने एनटीपीसी के स्टॉक के लिए सेल रेटिंग दी है। जब स्टॉक 351 रुपये प्रति शेयर के मार्केट प्राइस पर कारोबार कर रहा था, तो ब्रोकरेज ने निवेशकों को स्टॉक बेचने की सलाह दी। 19 अप्रैल को ब्रोकरेज की रिपोर्ट के अनुसार स्टॉक का फेयर प्राइस 270 रुपये है, जबकि इस समय शेयर का मार्केट प्राइस 351 रु है।

End Of Feed