NTPC ग्रीन एनर्जी और अवांसे फाइनेंशियल सर्विसेज लाएंगी IPO, सेबी से मिली हरी झंडी

NTPC Green Energy, Avanse Financial Services IPO: आईपीओ के जरिये एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी 10,000 करोड़ रुपये और अवांसे फाइनेंशियल सर्विसेज 3,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही हैं। इस बारे में दोनों कंपनियों को 22-23 अक्टूबर के दौरान सेबी का निष्कर्ष मिला।

NTPC Green Energy IPO (Image Source: iStockphoto)

NTPC Green Energy, Avanse Financial Services IPO: एनटीपीसी की नवीकरणीय ऊर्जा इकाई एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी और शिक्षा केंद्रित एनबीएफसी अवांसे फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये धन जुटाने के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सोमवार को एक ‘अपडेट’ में यह जानकारी दी।

आईपीओ से कितना पैसा जुटाएंगी दोनों कंपनियां

आईपीओ के जरिये एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी 10,000 करोड़ रुपये और अवांसे फाइनेंशियल सर्विसेज 3,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही हैं। इस बारे में दोनों कंपनियों को 22-23 अक्टूबर के दौरान सेबी का निष्कर्ष मिला। सेबी की भाषा में निष्कर्ष मिलने का मतलब आईपीओ लाने के लिए हरी झंडी मिलना है।

End Of Feed