NTPC Green Energy IPO: IPO खुलने से पहले लुढ़का एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का GMP, 102-108 रु है प्राइस बैंड

NTPC Green Energy IPO GMP: मंगलवार को सब्सक्रिप्शन खुलने से पहले एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के जीएमपी में गिरावट आई है। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ का जीएमपी 14 नवंबर को 2.50 रुपये था, जबकि 13 नवंबर को यह 3 रुपये था। इससे पहले 11 और 12 नवंबर को यह 9 रुपये था। 9 और 10 नवंबर को इश्यू का जीएमपी क्रमश: 25 और 16 रुपये था।

खुलने वाला है एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का IPO

मुख्य बातें
  • खुलने वाला है एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का IPO
  • IPO खुलने से पहले गिरा GMP
  • 102-108 रु है प्राइस बैंड

NTPC Green Energy IPO GMP: इस साल अब तक हुंडई और स्विगी जैसी कुछ बड़ी कंपनियों की लिस्टिंग के बाद, प्राइमरी मार्केट में एक और हाई-प्रोफाइल आईपीओ आने के लिए तैयार है। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी सरकारी कंपनी एनटीपीसी की ग्रीन एनर्जी यूनिट है और जल्द ही शेयर बाजार में आने के लिए तैयार है। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) का आईपीओ 19 नवंबर को खुलने वाला है। हालांकि, सब्सक्रिप्शन विंडो खुलने से पहले, महारत्न पीएसयू एनटीपीसी की सब्सिडियरी कंपनी के शेयर भाव में नॉन-लिस्टेड मार्केट में गिरावट आई है।

ये भी पढ़ें -

NTPC Green Energy IPO GMP Today

नॉन-लिस्टेड मार्केट को ट्रैक करने वाली कई वेबसाइटों के अनुसार एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयरों का मौजूदा GMP (ग्रे-मार्केट प्रीमियम) 1.40 रुपये है, जो इश्यू के प्राइस बैंड (102-108 रु) के ऊपरी रेट (108 रु) के मुकाबले 1.3 फीसदी प्रीमियम है।

End Of Feed