NTPC Green IPO: कैसा मिल रहा NTPC Green के IPO को रेस्पॉन्स, पहले दिन मिला इतना सब्सक्रिप्शन, पर लुढ़का GMP

NTPC Green Energy IPO Subscription Status: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ 2024 का तीसरा सबसे बड़ा आईपीओ है। इससे पहले हुंडई मोटर इंडिया का 27,870 करोड़ रुपये और स्विगी का 11,300 करोड़ रुपये का आईपीओ आया है, जबकि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ 10 हजार करोड़ रु का है।

NTPC Green के IPO का सब्सक्रिप्शन स्टेटस

मुख्य बातें
  • NTPC Green के IPO को हल्का रेस्पॉन्स
  • जीएमपी में भारी गिरावट
  • 1 रु रह गया GMP

NTPC Green Energy IPO Subscription Status: पीएसयू कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड की रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) का IPO 19 नवंबर को खुला और बोली के पहले दिन इसे 0.36 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा ओवरसब्सक्राइब हो गया है। हालांकि इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) काफी गिरा है। आईपीओ वॉच के अनुसार इसका जीएमपी केवल 1 रु रह गया है।

ये भी पढ़ें -

2024 का तीसरा सबसे बड़ा आईपीओ

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ 2024 का तीसरा सबसे बड़ा आईपीओ है। इससे पहले हुंडई मोटर इंडिया का 27,870 करोड़ रुपये और स्विगी का 11,300 करोड़ रुपये का आईपीओ आया है, जबकि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ 10 हजार करोड़ रु का है।

End Of Feed