NTPC Green Energy IPO: निवेश का आखिरी मौका, जानें कितना है GMP, कब होगी लिस्टिंग
NTPC Green Energy IPO GMP: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) खरीदने का आखिरी मौका है। यहां जानिए ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) कितना है। और इसके शेयर BSE और NSE पर कब लिस्टेड होगी।
NTPC Green Energy IPO खरीदने का आखिरी दिन
NTPC Green Energy IPO GMP: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) की खरीदारी के लिए तीसरा और आखिरी दिन है। शुक्रवार को सुबह तक यह इश्यू का 97 प्रतिशत सब्सक्राइब हो चुका था। 10,000 करोड़ रुपये का बुक-बिल्ट इश्यू, जिसकी कीमत 102 रुपये से 108 रुपये प्रति शेयर है मंगलवार 19 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था और आज शुक्रवार 22 नवंबर को बंद हो रहा है। कंपनी सोमवार 25 नवंबर को शेयर आवंटन को अंतिम रूप दे सकती है, जिसके शेयर मंगलवार 26 नवंबर तक सफल बोलीदाताओं के डीमैट खातों में जमा कर दिए जाएंगे। शेयर के BSE और NSE पर बुधवार 27 नवंबर 2024 को पहली बार लिस्टेड होने की संभावना है।
NTPC ग्रीन एनर्जी IPO GMP
NTPC ग्रीन एनर्जी का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आईपीओ खुलने के बाद से ही घट रहा है। 19 नवंबर को इश्यू के पहले दिन एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ जीएमपी 3 रुपये था, लेकिन दूसरे दिन यह गिरकर 0.80 रुपये पर आ गया। बाजार सूत्रों के मुताबिक एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के लिए अंतिम GMP शून्य है, जिससे पता चलता है कि शेयर भारतीय बाजारों में सपाट शुरुआत कर सकता है। 'ग्रे मार्केट प्रीमियम' निवेशकों की इश्यू प्राइस से अधिक भुगतान करने की तत्परता को दर्शाता है।
NTPC ग्रीन एनर्जी IPO सब्सक्रिप्शन स्टेट्स
बीएसई डेटा के मुताबिक शुक्रवार को सुबह इस इश्यू को 97 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया था, जिसमें रिटेल हिस्सा 2.55 गुना बुक हुआ, एनआईआई हिस्सा 38 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ और क्यूआईपी सेगमेंट 75 प्रतिशत बुक हुआ। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन के अंत तक 93 प्रतिशत सब्सक्राइब हो गया। रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित सेगमेंट में सबसे अधिक 2.38 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ, जबकि एनआईआई का हिस्सा 34 प्रतिशत बुक हुआ और क्यूआईबी के लिए आरक्षित हिस्सा 75 प्रतिशत बुक हुआ। आईपीओ को 59,31,67,575 शेयरों के मुकाबले 54,97,38,180 शेयरों के लिए संचयी बीड प्राप्त हुईं। पहले दिन इश्यू 33 प्रतिशत बुक हुआ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
नोएडा की कंपनी कॉरपोरेट इन्फोटेक को मिला ONGC आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर का कॉन्ट्रैक्ट
CNG Prices: मुंबई में महंगी हुई CNG, जानें कितने बढ़े दाम, यहां चेक करें मौजूदा कीमत
Gold-Silver Rate Today 22 November 2024: सोन हुआ महंगा, चांदी हुई थोड़ी सस्ती, जानें अपने शहर का भाव
Stocks To Watch: टाटा पावर, रेमंड, ह्यून्दे और जिंका लॉजिस्टिक्स समेत इन शेयरों पर रखें आज नजर, यहां चेक करें पूरी लिस्ट
रिश्वतखोरी के आरोपों पर गौतम अडानी के खिलाफ न्यूयॉर्क में अभियोग, जानें पूरा मामला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited