NTPC Green Energy IPO: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के IPO में निवेश से पहले जानें 10 बड़ी बातें, GMP दे रहा फ्लैट लिस्टिंग का संकेत
NTPC Green Energy IPO GMP Today: ग्रे मार्केट एक्टिविटीज पर नज़र रखने वाली कई वेबसाइटों के अनुसार, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ के शेयर इश्यू प्राइस के ऊपरी बैंड पर 0.7 रुपये के ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) पर कारोबार कर रहे हैं।
खुला एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ
- खुला एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ
- 22 नवंबर को होगा बंद
- बहुत कम है GMP
NTPC Green Energy IPO GMP Today: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का IPO आज (मंगलवार, 19 नवंबर) से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। निवेशक शुक्रवार, 22 नवंबर तक शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। यह आईपीओ हुंडई मोटर इंडिया के 27,870 करोड़ रुपये और स्विगी के 11,300 करोड़ रुपये के इश्यू के बाद साल का तीसरा सबसे बड़ा आईपीओ है। आईपीओ सब्सक्राइब करने से पहले आपको ये 10 बातें जाननी चाहिए।
ये भी पढ़ें -
1.) एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ प्राइस बैंड : एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ में प्राइस बैंड 102 रुपये से 108 रुपये है।
2.) एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ लॉट साइज : रिटेल निवेशक 138 शेयरों के न्यूनतम लॉट साइज के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए 14,904 रुपये का निवेश आवश्यक है।
3.) एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ अलॉटमेंट डेट : एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ के लिए अलॉटमेंट डेट सोमवार, 25 नवंबर, 2024 है।
4.) एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ लिस्टिंग डेट : आईपीओ बीएसई और एनएसई पर बुधवार, 27 नवंबर, 2024 को लिस्ट हो सकता है।
5.) एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ बुक रनर, रजिस्ट्रार : आईडीबीआई कैपिटल मार्केट सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है।
6.) एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ मार्केट कैप: प्राइस बैंड के ऊपरी रेट पर, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की मार्केट कैप 91,000 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।
7.) एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ का मकसद : नए इश्यू से आए फंड का उपयोग सब्सिडियरी कंपनी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी में निवेश, कर्ज चुकाने और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।
8.) एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी फाइनेंशियल कंडीशन : एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2022 में 910.42 करोड़ रुपये से 46.82% की सीएजीआर से बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में 1,962.6 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं प्रॉफिट वित्त वर्ष 22 में 94.74 करोड़ रुपये से 90.75% की सीएजीआर से बढ़कर वित्त वर्ष 24 में 344.72 करोड़ रुपये हो गया।
9.) एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ GMP : ग्रे मार्केट एक्टिविटीज पर नज़र रखने वाली कई वेबसाइटों के अनुसार, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ के शेयर इश्यू प्राइस के ऊपरी बैंड पर 0.7 रुपये के ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) पर कारोबार कर रहे हैं। यह 0.65% रुपये के मामूली प्रीमियम के साथ लगभग फ्लैट लिस्टिंग का संकेत है।
10.) एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का कारोबार : एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी जून 2024 तक ऑपरेटिंग कैपेसिटी और वित्त वर्ष 2024 में बिजली उत्पादन के मामले में सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी (हाइड्रो को छोड़कर) है। एनटीपीसी ग्रीन के पोर्टफोलियो में 14,696 मेगावाट शामिल हैं।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Share Market Today: तेजी थमी, लाल निशान में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 423 तो निफ्टी 108 अंक फिसला
Gold-Silver Price Today 17 January 2025: सोना-चांदी के रेट में फिर बदलाव, बढ़े या घटे, जानें अपने शहर का भाव
New Age Stocks: 2025 की शुरुआत में न्यू-एज स्टॉक्स का बुरा हाल, फर्स्टक्राई से लेकर जोमैटो तक के शेयरों में 25% तक की गिरावट
Wipro Q3 Results: विप्रो को हुआ 24% ग्रोथ के साथ 3,354 करोड़ रुपये का प्रॉफिट, किया 6 रु के डिविडेंड का ऐलान, चेक करें रिकॉर्ड डेट
Donald Trump Tariff Policy: डोनाल्ड ट्रम्प के इस कदम से घट जाएगी दुनिया की ग्रोथ, टैरिफ पर छिड़ी बहस, संकट में विकासशील देश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited