NTPC Green Energy IPO: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के IPO में निवेश से पहले जानें 10 बड़ी बातें, GMP दे रहा फ्लैट लिस्टिंग का संकेत

NTPC Green Energy IPO GMP Today: ग्रे मार्केट एक्टिविटीज पर नज़र रखने वाली कई वेबसाइटों के अनुसार, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ के शेयर इश्यू प्राइस के ऊपरी बैंड पर 0.7 रुपये के ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) पर कारोबार कर रहे हैं।

खुला एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ

मुख्य बातें
  • खुला एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ
  • 22 नवंबर को होगा बंद
  • बहुत कम है GMP

NTPC Green Energy IPO GMP Today: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का IPO आज (मंगलवार, 19 नवंबर) से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। निवेशक शुक्रवार, 22 नवंबर तक शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। यह आईपीओ हुंडई मोटर इंडिया के 27,870 करोड़ रुपये और स्विगी के 11,300 करोड़ रुपये के इश्यू के बाद साल का तीसरा सबसे बड़ा आईपीओ है। आईपीओ सब्सक्राइब करने से पहले आपको ये 10 बातें जाननी चाहिए।

ये भी पढ़ें -

1.) एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ प्राइस बैंड : एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ में प्राइस बैंड 102 रुपये से 108 रुपये है।

End Of Feed