NTPC Green Energy IPO Allotment Status Online: एनटीपीसी ग्रीन आईपीओ का कब होगा अलॉटमेंट, जानें कैसे चेक करें NTPC Green Energy IPO Allotment

NTPC Green Energy IPO Allotment Status Check Online : जिन भी निवेशकों ने NTPC ग्रीन एनर्जी के आईपीओ के लिए अप्लाई किया है, वो रजिस्ट्रार की वेबसाइट और BSE पर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। आइये हम आपको बताते हैं कि आप आसान स्टेप्स में अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें।

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ का कब होगा अलॉटमेंट।

NTPC Green Energy IPO Allotment Status Check Online On KFin Tech: NTPC ग्रीन एनर्जी के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन बंद हो गया है। इस ऑफर को निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। बोली लगाने के आखिरी दिन, आईपीओ को 2.42 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। अब अगले स्टेप में शेयर्स का अलॉटमेंट होना है। जिन भी निवेशकों इस आईपीओ के लिए अप्लाई किया है, वो रजिस्ट्रार की वेबसाइट और BSE पर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। तो चलिये आसान स्टेप्स में अलॉटमेंट स्टेटस (NTPC Green Energy IPO Allotment Status) कैसे चेक करें जानते हैं।

NTPC Green Energy IPO Subscription Status

22 नवंबर, 2024 को शाम 6.36 बजे तक NTPC ग्रीन एनर्जी IPO 2.42 गुना सब्सक्राइब हो चुका था। QIB हिस्सा 3.32 गुना, NII हिस्सा 0.81 गुना, रिटेल हिस्सा 3.44 गुना, कर्मचारी हिस्सा 0.80 गुना और शेयरधारकों के लिए आरक्षित हिस्सा 1.60 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

NTPC Green Energy IPO GMP today

End Of Feed